शासकीय हाई स्कूल सिरसोद ब्लॉक छैगांव माखन में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण
शासन के निर्देशानुसार ,आज दिनांक 28/10/2024 को हेतु पात्र 23 छात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया।ग्राम के सरपंच अरविंद पाटीदार जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर सभी विद्यार्थियों को साइकिल के साथ घर रवाना किया
।विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई , छात्रा जिया और ओमवती के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी गई।तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ,जन प्रतिनिधियों ,शिक्षक शिक्षिकाओं ने उद्बोधन दिया।ग्राम के प्रथम नागरिक सरपंच श्री अरविंद पाटीदार जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ,साइकिल की महत्ता बतलाते हुए ,प्रतिदिन शाला आने और मन लगाकर पढ़ाई करने की हिदायत दी,सरकार द्वारा साइकिल वितरित किए जाने की मंशा को स्पष्ट किया।और आगामी अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी हेतु प्रेरित किया।शिक्षक शिक्षिकाओं के कार्य की सराहना करते हुए ,पाठ्यक्रम समय सीमा में पूर्ण कराने एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहे ,इस ओर ध्यान आकर्षित कराया।प्रभारी प्राचार्य द्वारा शाला का वार्षिक प्रतिवेदन वाचन किया गया साथ ही निशुल्क साइकिल प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और अध्ययन हेतु प्रेरित किया।उक्त अवसर पर पी टी ए के अध्यक्ष अखिलेश पाटीदार,गणमान्य नागरिकों और पालकों में से ,विष्णु पाटीदार,मोहन पाटीदार,,जितेंद्र नीरज ,श्रीमती शकुन बाई,साथ ही शिक्षिका,नजमा अंसारी, वंदना अत्रे,प्रेमा भलराय,रुक्मणि प्रजापति,रानू गोयल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।कार्यक्रम का संचालन नंद किशोर फरकले और आभार प्रभारी प्राचार्य शिवनाथ प्रसाद मिश्र द्वारा ज्ञापित किया गया।