कायाकल्प अभियान के तहत नगर विकास कार्यों का निरीक्षण

*कायाकल्प अभियान के अंतर्गत शहर में विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में निगम अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, एम.आई.सी सदस्यगण और नगर निगम के अधिकारीगण निरीक्षण में उपस्थित रहे।*एस.एन. कॉलेज से शमशान घाट मार्ग का निरीक्षण*महापौर ने एस.एन. कॉलेज से शमशान घाट तक निर्मित बी.टी. रोड का निरीक्षण किया।

यहाँ विद्यालय के सामने सड़क सुगम हो जाने के कारण वाहनों की गति बढ़ गई है, जो छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए जोखिमभरा है। अतः महापौर ने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को तुरंत स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए।*कालजाखेड़ी मार्ग, रामनगर एवं वत्सलाविहार सड़कों का निरीक्षण*गोलमाल बाबा रेलवे पुलिया से कालजाखेड़ी मार्ग पर निर्मित सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य को सुचारू रखने हेतु निर्देश दिए गए। इसी प्रकार, रामनगर थाने से मॉडर्न मेडिकल तक और चंपा तालाब पुलिया से अवस्थी चौराहे तक निर्मित बी.टी. रोड निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। वत्सलाविहार मार्ग में साइड फिलिंग के निर्देश भी दिए गए।*नवीन नगर निगम कार्यालय भवन का निरीक्षण*सिविल लाइन स्थित लॉ कॉलेज के पीछे निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय भवन का निर्माण कार्य भी देखा गया। यहाँ कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया और निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।*अन्य मार्गों का निरीक्षण एवं जनसंवाद*लोहारी नाका से गुरुद्वारा होते हुए तापड़िया गार्डन तक और गंगराड़े धर्मशाला से गोयल निवास तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण कार्य भी देखा गया। महापौर ने रहवासियों को जल निकासी की समस्याओं को दूर करने हेतु निर्देश दिए।*उपस्थित अधिकारीगण*इस अवसर पर एम.आई.सी सदस्य श्री राजेश यादव, श्री आशीष चटकेले, श्री अनिल वर्मा, श्री सोमनाथ काले सहित प्र कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे, उपयंत्री श्री आदर्श शर्मा, राकेश कलम, श्री सर्वेश, श्री भरत सहित अन्य अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।*महत्वपूर्ण निर्देश*निरीक्षण में महापौर ने कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और नगरवासियों की सुविधा के लिए समुचित निर्देश दिए।