ग्राम पेठिया मे जावर पुलिस एवं वन विभाग द्वारा अवैध सागौन की लकडी की गई जप्त खंडवा
थाना जावर, जिला- खण्डवा दिनांक 26.10.24 26 अक्टूबर 2024 घटना का विवरण:- दिनाँक 26.10.2024 को वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर थाना जावर पुलिस एवं फारेस्ट रेंज छनेरा की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये ग्राम पेठिया में हकीम पिता हबीब निवासी ग्राम पेठिया मछौंडी रैय्यत के घर एवं बाडे से काफी संख्या मे अवैध सागौन की लकडी चीरान एवं 04 लठ्ठे को जप्त कर फारेस्ट रेंज छनेरा द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।
सराहनीय भूमिका:– वन विभाग से रेंजर रमेश गेहलोद छनेरा रेंज एवं उनकी टीम एवं थाना जावर के सउनि रणजीत सिंह राजपूत व थाना जावर की पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही है।खंडवा से भवानी प्रसाद की रिपोर्ट