अवैध शराब बिक्री करने वाले 11 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही जुआ व 03 सट्टा एक्ट के प्रकरण सहित
जिला- खण्डवा दिनांक 25.10.24 24 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही खंडवा, 25 अक्टूबर 2024 पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे कुल 10 गिरफ्तारी वारंट, 18 जमानती वारंट, 23 समंस जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग अलग न्यायालय के तामील किये गए
। पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देश पर जिले मे दिनांक 24.10.24 को अवैध शराब विक्रेताओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना पंधाना मे आरोपी बीरू पिता गोरेलाल सोलंकी नि, दीवाल पंधाना के कब्जे से 15 क्वार्टर प्लेन शराब कीमती 1050/-रुपये की जप्त की गई। थाना जावर मे आरोपी सनी पिता तेजूलाल जायसवाल जाति कलाल उम्र 23 साल निवासी कोलगांव के कब्जे से अवैध 8 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराबी कीमती 800/-रुपये की जप्त की गई। थाना मूँदी मे आरोपी शंकर राठौर पिता अनारसिंह उम्र 50 साल नि.कोडियाखेड़ा के कब्जे से 8 ली. कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 1200/-रुपये की जप्त की गई। आरोपी दीपक पिता दरियावसिंह चौहान उम्र 41 साल नि.धारकवाड़ी के कब्जे से 8 ली. कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कुल कीमती 640/-रुपये की जप्त की गई। थाना मांधाता मे आरोपिया कलाबाई पति सीताराम जाति मानकर उम्र 50 साल नि. ग्राम गुंजली के कब्जे से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 10 लीटर कीमती 1500/-रुपये की बैचना पाया गया। आरोपी हेमेन्द्र पिता कमलसिंह जाति राजपूत उम्र 40 साल नि. मोरटक्का माफी के कब्जे से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 10 लीटर कीमती 1500 /-रुपये की बैचना पाया गया। थाना धनगाँव मे आरोपी तिलोक पिता भाईराम गोलकर जाति भील उम्र 52 साल निवासी देवझिरी मोहल्ला के कब्जे से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 10 लीटर कीमती 1000/-रुपये की जप्त की गई। थाना हरसूद मे आरोपी प्रकाश पिता रणछोड उईके जाति गौंड उम्र 40 साल निवासी ग्राम डोटखेडा के कब्जे से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 800/-रुपये की जप्त की गई। आरोपी हरिराम पिता घीरसिह जाति बंजारा उम्र 45 साल निवासी ग्राम बेडियाखाल के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 500/-रुपये की जप्त की गई। आरोपी रुपसिह पिता हरिराम उम्र 31 साल निवासी ग्राम हथनोरा के कब्जे से 17 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 1020/-रुपये की जप्त की गई। थाना खालवा मे आरोपी शांतिलाल पिता किशोरीलाल कोरकू नि ग्राम जामधड के कब्जे से 10 ली हाथ भटटी कच्ची महुआ शरब कीमती 1500/-रुपये की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। थाना हरसूद मे आरोपी 1.मोहन पिता जयराम गडरिया लौहार उम्र 47 साल 2. राजेश पिता रामकिशन प्रजापति उम्र 42 साल 3.भुरा पिता जसवंत बंजारा उम्र 20 साल 4. शंकर पिता छगन जाति गडरिया लौहार उम्र 34 साल निवासी सभी ग्राम सडियापानी के कब्जे व फड से 52 ताश पत्ते व कुल नगदी 5400 रुपये जप्त किये गये। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। थाना मोघटरोड मे आरोपी मुस्ताक शाह पिता हबीब शाह जाति मुसलमान उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम बगमार व अन्य दो को सट्टा अंक पर्ची लिखते व सट्टा लिख हिसाब करते कुल नगदी 1910 रुपये व 8 सट्टा अंक पर्ची व एक पेन निले रंग के साथ पकडा गया। थाना मूँदी मे आरोपी राहुल पिता सूरज राठौर उम्र 28 साल नि.बांगरदा के अवैध सट्टा अंक पर्ची लिखते पकडी जिसके कब्जे से सट्टा उपकरण एवं नगदी 550 रू की जप्त की गई । आरोपी रामदास पिता भीमसिंह महतमा उम्र 57 साल नि.बांगरदा आरोपी के अवैध सट्टा अंक पर्ची लिखते पकडी जिसके कब्जे से सट्टा उपकरण एवं नगदी 550 रू की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जिले मे यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 24 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 9800/-रुपये वसूल किए गए है। थाना प्रभारी यातायात खंडवा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है। जिले के विभिन्न थानो मे कुल 36 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 18 प्रकरणों मे 21 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 129 BNSS के तहत 07 प्रकरणों मे 07 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 170 BNSS के तहत 07 प्रकरणों मे 08 अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।