सद्भावना मंच ने लाल चौकी गेट पर ओवर ब्रिज के लिए दिया ज्ञापन।

* खंडवा, लाल चौकी रेलवे गेट दिन में अनेक बार बंद होने के कारण आवागमन में हो रही दिक्कत बारे में रतलाम डिवीजन के जीएम एवं डीआरएम के नाम चर्चा करते हुए एक ज्ञापन रतलाम डिविजन आई ओ डब्ल्यू एस के महाजन एवं शुक्ला को रतलाम डिविजन कार्यालय में दिया

। ज्ञात है के दिन में इस मार्ग से 6-7 ट्रेन गुजरती है। ट्रेन के एक बार निकलने से एक डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति बन जाती है। जिससे यातायात एवं लोगों के आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। इस प्रकार दिन में 6- 7 घंटे बंद की स्थिति में एवं जाम के कारण निकल जाते हैं। इस मार्ग पर शहर की 15-20 कॉलोनी एवं करीब 15 गांव आते हैं। उक्त रेलवे गेट पर ओवर ब्रिज प्रस्तावित है जिसकी 2021 में स्वीकृति भी हो चुकी है किंतु निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है अतः ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाए। इसके साथ ही रेलवे गेट के आसपास की सड़क जो की रेलवे के अधीन है वहां पर काफी गड्ढे हो चुके हैं जिससे लोग गिरते पढ़ते हैं। किसी भी दिन भयंकर दुर्घटना हो सकती है। अतः रेलवे के हिस्से की सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाए। मंच संस्थापक उक्त ज्ञापन देते हुए रेलवे के दोनों उच्च अधिकारियों से मांग की है कि जनहित में शीघ्र कार्य शुरू किया जाए। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, पूर्व अधीक्षक सुरेंद्र गीते, पूर्व स्टेशन मैनेजर नरेंद्र दवे, गणेश भावसार, ललित चौरे, राधेश्याम साक्य, डॉ एम एम कुरैशी, सुभाष मीणा,आदि मौजूद थे।