खंडवा के खिलाड़ियों ने किया खंडवा का नाम रोशन

नेशनल राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 11 वेस्ट ज़ोन 10 मीटर शूटिंग कंपीटिशन पुणे में आयोजित हुआ जिसमें खण्डवा के खिलाड़ियों ने भाग लेकर नेशनल मे जगह बनाई

नेशनल में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में नोमान अहमद, श्रेया कानूनगो, उमर शेख़, अश्विनी हैं।कोच काशिफ खान ने बताया । आगे 10 मीटर एयर राइफल का नेशनल भोपाल में दिसंबर में आयोजित होंगे।