संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए सांसद श्री पाटिल ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात,क्षेत्र की ओर से नर्मदेश्वर शिवलिंग एवं सिंगाजी का फोटो फ्रेम प्रधानमंत्री को किया भेंट
ओंकारेश्वर दर्शन हेतु आने का किया अनुरोध,खंडवा ।। जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो अपने क्षेत्र के विकास एवं समस्याओं के निदान के लिए पूरी तरह सक्रिय होकर कार्य करें, इन दिनों दिल्ली में लोकसभा का सत्र चल रहा है, मंगलवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पहुंचकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की, समाजसेवी व सांसद प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद श्री पाटिल ने लोकसभा क्षेत्र के विकास एवं साथ ही महत्वपूर्ण रूप से युवाओं को रोजगार एवं विकास हेतु क्षेत्र में बड़ा प्लांट स्थापित करने के साथ किसानो की समस्या के संबंध मैं निवेदन करते हुए बुरहानपुर ताप्ती मिल को को पुन: चालू करने एवं नेपा मिल के लिए भी कार्यशील पूंजी, वित्तीय सहायता हेतु अनुरोध पत्र देकर निवेदन किया,
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की बातों को ध्यान से सुना एवं उनके निराकरण का आश्वासन भी दिया, सांसद श्री पाटिल धर्मपत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जय श्री पाटिल ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट कर पवित्र श्रावण मास में माँ नर्मदा जी मे प्राकृतिक रूप से बनने वाला नर्मदेश्वर शिवलिंग भेंट किया,भेंट के दौरान लोकसभा क्षेत्र के ग्राम बकावा में शिवलिंग कैसे बनते है एवं इन शिवलिंग के प्रति समूचे विश्व मे कितनी आस्था है इसकी जानकारी से प्रधानमंत्री श्री मोदी को अवगत कराया, और प्रधानमंत्री जी को खंडवा जिले में स्थित ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन करने हेतु अनुरोध किया, सांसद श्री पाटिल ने शिवलिंग के साथ ही लोकसभा क्षेत्र की ओर से संत सिंगाजी महाराज की फ़ोटो प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को भेट कीया।