हरसूद में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पकडा गया अवैध पटाखों का भंडार
थाना हरसूद दिनांक 24.10.2024घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 23.10.2024 को तहसीलदार हरसूद के नेतृत्व में नायव तहसीलदार व आर. आई तथा पटवारी व हरसूद पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रुप से कैलाश पिता गंगाराम सामनानी निवासी सेक्टर नंबर 05 नया हरसूद के द्वारा संचालित ग्रीन फिल्ड स्कूल में पटाखे होने की सूचना पर उक्त टीम द्वारा संयुक्त रुप से दबिस देकर स्कूल परिसर में पीछे बने कमरे से अवैध रुप से रखे पटाखे कीमती 30,000 रूपये के जप्त किये
गये तथा आरोपी कैलाश पिता गंगाराम निवासी सेक्टर नबंर 05 नया हरसूद के विरुद्ध थाना हरसूद में अपराध क्रंमाक 557/24 धारा 5,9 (B) विस्फोटक अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा अपील की गई है कि पटाखे अवैध रूप से बिक्री न किये जाये,
पटाखे बिक्री हेतु निर्धारित स्थान पर लायसेंस लेकर सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए पटाखे बिक्री किये जाये, अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।