अवैध शराब बिक्री करने वाले 07 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही 01 जुआ एक्ट के प्रकरण सहित 42 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई
– खण्डवा दिनांक 23.10.24 कार्यवाहीखंडवा, 23 अक्टूबर 2024
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे कुल 19 गिरफ्तारी वारंट, 02 स्थाई वारंट, 16 जमानती वारंट, 46 समंस जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग अलग न्यायालय के तामील किये गए। पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देश पर जिले मे दिनांक 22.10.24 को अवैध शराब विक्रेताओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना पदमनगर में आरोपी कृष्णा पिता रमेश राठौर उम्र 20 साल निवासी संजय नगर खण्डवा के कब्जे से 15 क्वाटर देशी मदीरा शराब के कीमती 900/- रुपये की जप्त की गई। थाना छैगाँवमाखन मे आरोपी कार्तिक पिता दिनेश गवली उम्र 25 साल नि. संतोषी माता मंदिर खंडवा के कब्जे से अवैध 16 देशी प्लेन मदिरा शराब के क्वार्टर कीमती 960/-रुपये की जप्त की गई। थाना मूँदी मे आरोपी रमेश पिता थावरसिहं भिलाला उम्र 45 साल नि. बोरानी के कब्जे से 06 ली. कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 480/-रुपये की जप्त की गई। आरोपी राजु पिता गंगाराम टाकीया उम्र 35 साल निवासी ग्राम बोरानी के कब्जे से 06 ली. कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 480/-रुपये की जप्त की गई। आरोपी राजु पिता एरानसिंह भिलाला उम्र 30 साल नि. जलवाबुजुर्ग के कब्जे से 06 ली. कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती /-रुपये की जप्त की गई। थाना मांधाता मे आरोपी अमरावती पति सुरज जाति बलाई उम्र 50 साल नि. ग्राम करोली के कब्जे से हाथ भट्टी से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 1500 रुपये की बैचना पाया गया। थाना हरसूद मे आरोपी रोडिया पिता मधोर राठोर उम्र 60 साल निवासी ग्राम पाटाखाली के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 700/-रुपये की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। थाना छैगांवमाखन में आरोपी 01. ओमप्रकाश पिता शंकरलाल उम्र 27 साल जाति लोढा नि.ग्राम टाकलीमोरी 02. रितेश पिता बलिराम धोपे जाति भील उम्र 22 साल नि.ग्राम छैगांवमाखन 03. कृष्णा पिता गोपीचंद तंवर जाति लोढा उम्र 25 साल नि. टाकलीमोरी, 04. जितेंद्र पिता भंवरसिंह तंवर जाति लोढा उम्र 25 साल नि. टाकलीमोरी, 05.मनीष पिता कैलाश राठौर जाति तेली उम्र 36 साल निवासी ग्राम छैगांवदेवी आरोपीयो के कब्जे से कुल 52 ताश के पत्ते एवं नगदी 4000/-रूपये विधिवत जप्त किये गये। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जिले मे यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 65 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 26300/-रुपये वसूल किए गए है। थाना प्रभारी यातायात खंडवा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है। जिले के विभिन्न थानो मे कुल 49 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 24 प्रकरणों मे 39 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 129 BNSS के तहत 02 प्रकरणों मे 02 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 170 BNSS के तहत 07 प्रकरणों मे 08 अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 19 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है।