शहर की नई दिशा नवागत आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत का विकास पर संवाद

*नवागत आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने अपने कार्यकाल के दूसरे दिन ही नगर के विकास और चुनौतियों पर चर्चा हेतु एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता का आयोजन किया।

इस संवाद में नगर के प्रमुख मुद्दों जैसे जल संकट, सड़कें, पार्किंग, ठेलेवालों द्वारा यातायात बाधा, किशोर कुमार सभागृह और स्विमिंग पूल का संचालन, भ्रष्टाचार, अतिक्रमण, और महिलाओं के लिए शौचालय व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई।कार्यक्रम की शुरुआत में उपायुक्त एस. आर. सिटोले ने आयुक्त महोदया का परिचय कराया। वरिष्ठ पत्रकार श्री सुनील जैन ने नवागत आयुक्त को माला देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद पत्रकारों ने बारी-बारी से नगर के ज्वलंत मुद्दों पर प्रश्न किए, जिनका आयुक्त ने समर्पित और तथ्यात्मक जवाब दिया।*जल संकट और समाधान पर जोर:*आयुक्त महोदया ने जल संकट के निवारण के लिए बताया कि नवीन पाइपलाइन प्रोजेक्ट जनवरी तक शुरू हो सकता है, जो आगामी गर्मियों में जल समस्या से निपटने में सहायक होगा। उन्होंने जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए नागरिकों से अपील की कि रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाएं ताकि भूमिगत जल स्तर को बनाए रखा जा सके।*सड़क मरम्मत और पार्किंग के लिए नई योजनाएं:*उन्होंने शहर में बेहतर सड़कें उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्धता जताई और कहा कि सड़क निर्माण की गति और गुणवत्ता की वे व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग करेंगी। पार्किंग की समस्या का समाधान मल्टीलेवल पार्किंग की योजना से किया जाएगा, और उन बिल्डिंगों पर कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने निर्धारित मार्जिनल ओपन स्पेस नहीं छोड़ा है।*ठेलेवालों और यातायात की समस्या का संतुलित समाधान:* ठेलेवालों को अचानक हटाना अमानवीय होगा, इसलिए उनके साथ बैठक कर एक योजना बनाई जाएगी ताकि यातायात बाधित न हो और ठेलेवालों को भी रोज़गार का साधन मिले। यह संतुलन निगम की प्राथमिकता होगी।*भ्रष्टाचार और अतिक्रमण पर सख्ती:* भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए आयुक्त ने स्पष्ट किया कि वे स्वयं मॉनिटरिंग करेंगी और जनता को इसका शिकार नहीं होने देंगी। अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही का संकेत देते हुए उन्होंने समान ज़ब्ती की कार्रवाई जल्द शुरू होने की बात कही।*महिलाओं की सुविधा के लिए शौचालय की नई व्यवस्था:* महिलाओं के लिए नए शौचालयों का निर्माण किया जाएगा, और मौजूदा शौचालयों में सुविधाओं का सुधार होगा। इसके लिए स्थान चिन्हित करने और विभागीय अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।आयुक्त ने नगरवासियों से अपील की कि वे समय पर अपने करों का भुगतान करें, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बंद करें, और स्वच्छता में सहयोग दें। कचरे का पृथक्करण और स्वच्छता में सक्रिय भूमिका निभाने की भी अपील की गई।इस पत्रकार वार्ता में कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे, और शहर के कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।