जिले में हर्षोल्लास व समारोह पूर्वक मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्नखण्डवा 5 अगस्त, 2024 – स्वतंत्रता दिवस आगामी 15 अगस्त को हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। देश की आजादी की वर्षगांठ के आयोजन की तैयारियों के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस राष्ट्रीय पर्व को गरिमापूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।

बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विशिष्ट व्यक्तियों को निमंत्रण पत्र देकर सहसम्मान कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए तथा उनके कार्यक्रम स्थल पर बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। बैठक में तय किया गया कि परेड की फाइनल व फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे से सम्पन्न होगी।बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में होगा। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। सभी कार्यक्रम देश भक्ति से ओतप्रोत हो यह सुनिश्चित किया जायेगा।कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी शासकीय कार्यालयों व महत्वपूर्ण सार्वजनिक भवनों पर ध्वजारोहरण व लाईटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को संध्याकाल में सम्मान पूर्वक उतारने की जिम्मेदारी भी कार्यालय प्रमुख की होगी। बैठक में बताया गया कि सभी शासकीय कार्यालयो में प्रातः 8 बजे से पूर्व ध्वजारोहरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। मुख्य कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इससे पूर्व स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी आयोजित की जाएगी।बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस ग्राउंड पर साफ सफाई, वॉटर प्रुफ टेंट सहित सभी आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाएं करेें। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्ति के तुरन्त पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित पुरस्कार वितरण होगा। इस अवसर पर दिये जाने वाले प्रमाण पत्र छपवाने की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, खंडवा द्वारा की जायेगी। शील्ड की व्यवस्था नगर पालिक निगम खण्डवा द्वारा की जायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु पुरस्कार के रूप में दिये जाने वाली शील्डों की व्यवस्था भी नगर निगम, खंडवा द्वारा की जावेगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी के प्रस्ताव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खंडवा को 10 अगस्त तक भिजवायें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने कार्यालयों एवं निवास पर तिरंगा लगाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी अपने निवास पर तिरंगा लगाने के लिए निर्देश दें।बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय ने बताया कि सभी अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करें। साथ ही ग्राउण्ड पर साज-सज्जा व्यवस्था, बैठक व्यवस्था जैसी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण भी मौजूद थे।