चेतावनी: बकायेदारों पर निगम की कड़ी कार्रवाई जारी जलकर, सम्पत्ति कर, दुकान किराया और अन्य बकाया राशि वसूली में की गई सख्ती

खंडवा, 21 अक्टूबर 2024 – नगर पालिका निगम खंडवा द्वारा विशेष वसूली अभियान के अंतर्गत जलकर, सम्पत्तिकर, दुकान किराया और प्रीमियम की वसूली हेतु आज कड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान का नेतृत्व उपायुक्त वित्त श्री एस.आर. सिटोले द्वारा किया गया। आज की कार्यवाही में निम्नलिखित राशि वसूल की गई:

– सम्पत्तिकर: ₹9,28,843/- – जलकर: ₹2,62,609/- – दुकान किराया: ₹2,69,462/- – विविध: ₹1,52,199/- *कुल वसूली:* ₹16,13,113/-वसूली अभियान के दौरान कई दुकानों पर कुर्की की कार्रवाई भी शुरू करनी पड़ी, जिससे हड़बड़ाहट में दुकानदारों ने अपने बकाये का भुगतान किया। निगम ने इन बकायेदारों को पूर्व में पर्याप्त समय और कई बार नोटिस जारी किए थे, लेकिन समय पर भुगतान न करने के कारण निगम को यह सख्त कदम उठाना पड़ा। उपायुक्त का कहना है कि यह सख्त कार्रवाई आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी। यदि कोई बकायेदार समय पर भुगतान नहीं करता है, तो तालाबंदी की कार्रवाई भी की जाएगी।आज की कार्रवाई में उपायुक्त के अलावा प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री हरीश दुबे, प्रभारी बाजार अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे, सहायक अग्निशमन अधिकारी श्री कार्तिक जैन, प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी श्री अजय सारसर और अन्य राजस्व निरीक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।