65 वां पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर किया गया पुलिस स्मृति परेड का आयोजन

खण्डवा दिनांक 21.10.24 पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत वर्ष शहीद हुए 216 पुलिस जवानों के नामों का किया गया वाचन एवं सभी के द्वारा दी गई श्रद्धांजलिखंडवा, 21 अक्टूबर 2024 दिनांक 21.10.24 को पुलिस लाइन खंडवा मे पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया।

दिनांक 21 अक्टूबर 1959 को हॉट स्प्रिंग लद्दाख मे 10 सीआरपीएफ के जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किया था। उन्ही की स्मृति मे प्रतिवर्ष जिलास्तर, राज्यस्तर एवं राष्ट्रीयस्तर पर 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इसी अनुक्रम मे जिला खंडवा मे पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन कर इस वर्ष शहीद हुए जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। पुलिस स्मृति परेड दल का नेतृत्व सूबेदार धरम सिंह जमोद द्वारा किया गया। पुलिस लाइन जिला खंडवा मे आयोजित किये गये कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से विधायक श्रीमती कंचन तनवे, महापौर श्रीमती अमृता यादव, प्रधान न्यायाधीश खंडवा श्रीमती ममता जैन, कलेक्टर खंडवा श्री अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, माननीय न्यायाधीशगण, पुलिस व प्रशासन के अधिकारीगण तथा पत्रकारगण उपस्थित हुए और सभी ने अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा बताया गया कि पूरे देश मे कुल 216 अधिकारी और जवानों ने विगत वर्ष मे देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किया है, जिसमे मध्यप्रदेश के 23 अधिकारी और जवान थे जिन्होंने अपनी शहादत दी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस स्मृति दिवस परेड की सलामी के पश्चात शहीदों की सूची का वाचन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस परिवार की ओर से उन सभी शहीदों को नमन किया गया। इस अवसर पर परेड समाप्ति के पश्चात् खंडवा जिले के शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।