सद्भावना मंच ने जीएम व डीआरएम के नाम दिया ज्ञापन
* खंडवा,सद्भावना मंच द्वारा स्टेशन मैनेजर से चर्चा करते हुए एक ज्ञापन सेंट्रल रेलवे मुंबई, तथा डीआरएम भुसावल के नाम दिया गया। जिसमें खंडवा स्टेशन पर पूर्व में संचालित प्रीपेड टैक्सी बूथ को बंद कर दिए जाने से लोगों को हो रही तकलीफ तथा उनके साथ हो रही लूट पाट को देखते हुए वहां पर बूथ लगाने मांग की गई।
सद्भावना मंच को कई लोगों द्वारा इस संबंध में पहल करने का निवेदन किया है। यात्रियों की तथा विशेष रूप से बाहर से आए हुए यात्रियों को बहुत अधिक किराया देने के लिए मजबूर होना पड़ता है डीसीपी ट्रैफिक से संपर्क करने पर उन्होंने बताया यदि वहां पर बूथ लगाने की जगह देता है तो 24 घंटे ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, पूर्व अधीक्षक सुरेंद्र गीते, एन दवे, गणेश भावसार, ललित चौरे, राधेश्याम शाक्य, सुभाष मीणा आदि मौजूद थे।