18.10.24थाना पदम नगर द्वारा नाबालिग बालिका को किया गया दस्तयाब एवं आरोपी को भेजा जेल

पदमनगर, जिला- खण्डवा दिनांक खंडवा, 18 अक्टूबर 2024 थाना पदमनगर मे नाबालिग के अपहरण के संबंध मे फरियादी की रिपोर्ट पर से दिनांक 16.10.24 को अपराध क्रमांक 292/24 धारा 137(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पदमनगर के नेतृत्व मे त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान अपहृता को दिनांक 17.10.24 को आरोपी दिनेश पिता राजू उर्फ़ धमकु बारेला उम्र 20 वर्ष निवासी छोटी बेड़ियां थाना धनगांव के कब्जे से दस्तयाब कर अपहृता के कथन व मेडिकल परीक्षण उपरांत धारा 87, 64, 65, BNS एवं 5L/6 POCSO ACT बढ़ाई गई। आरोपी दिनेश पिता राजू उर्फ़ धमकु बामणिया जाति बारेला को गिरफ़्तार कर दिनांक 18.10.24 को माननीय न्यायालय खंडवा के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोपी दिनेश को जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल खंडवा में दाखिल किया गया। सराहनीय भूमिका:- थाना पदमनगर के थाना प्रभारी उनि राजेन्द्र सयदे, सउनि वीरेंद्र अहिरवार, सउनि इंद्रजीत सिंह चौहान, आर 317 घनश्याम वास्कले, आर 322 आनंद, आर 344 रवींद्र, मआर ललिता एवं मआर गंगा की सराहनीय भूमिका रही है।