जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिला का हुआ सफल ऑपरेशन
खण्डवा 18 अक्टूबर 2024 – रेशमा पति असलम उम्र 33 वर्ष निवासी बुरहानपुर गर्भावस्था के लगभग 8 महीने में बुरहानपुर से गंभीर अवस्था में रेफर होकर 17 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय खण्डवा आई थी। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी डुडवे ने बताया कि ब्लड प्रेशर लेने पर पता चला कि उनका ब्लड प्रेशर 190/120 है तत्काल अन्य आवश्यक जांचे करवाई, उसमें पाया गया कि हीमोग्लोबिन स्तर लगभग 6.6 ग्राम है। इसे देखते हुए तत्काल इलाज शुरू किया। ब्लड ग्रुप भी ओ नेगेटिव था, इंटर्न द्वारा तत्काल ब्लड की व्यवस्था की गई।निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. मेघा होरे को दिखाया।मरीज़ को तत्काल ऑपरेशन थ्रिएटर में शिफ्ट कर डॉ. लक्ष्मी डुडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. राज चौधरी एवं डॉ. बरखा कोचले पूरी टीम द्वारा सफल ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई।स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी डुडवे ने बताया कि जब मरीज को जिला चिकित्सालय में लेकर आए थे
उस समय स्थिति बहुत गंभीर थी ब्लड प्रेशर भी बहुत ज्यादा बढ़ा था और गंभीर खून की कमी थी,दो यूनिट खून चढ़ाया एवं दो यूनिट सफेद खून भी चढ़ाया,गर्भाशय में प्लेसेंटा अपनी जगह से हटने के कारण मरीज के पेट में लगभग 1500 से 2000 मिली लीटर अंदर रक्तस्राव भी हो चुका था। उन्होंने बताया कि इतनी गंभीर स्थिति में मरीज की जान बचाना डॉक्टर के लिए एक चुनौती रहती है।