प्रदेश भर के वक्फ बोर्ड में जांच शुरू प्रदेश अध्यक्ष

नवभारत ने इस संबंध में जब मध्य प्रदेश वकफ बोर्ड के अध्यक्ष सनावर पटेल से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड संपत्तियों को लेकर पूरे प्रदेश में जांच करवा रहे है यदि आर्थिक तौर पर कहीं घोटाले किए हैं तो उसकी शिकायत भी कर रहे हैं नोटिस भी भेजे जा रहा है और एफआईआर भी दर्ज करवाई जा रही है

उज्जैन में भी रियाज खान द्वारा गबन किया गया है जिसकी वसूली के लिए आरआरसी जारी करवाई गई है 2006 से 2023 तक रियाज खान अध्यक्ष रहे जिसमें 7 करोड़ 11 लख रुपए का गबन किया है रियाज खान पर धारा 348 के तहत 7 जून 24 को केस दर्ज किया गया है उज्जैन स्थित मदर गेट से जुड़ा हुआ यह घटनाक्रम है जिसमें वर्तमान अध्यक्ष फैजान खान द्वारा एक नई कमेटी गठित कर दी है चर्चा में फैजान खान ने बताया कि इस संबंध में आर आरसी जारी कर दी गई है जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह इसकी जांच कर रहे है