शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सांस्कृतिक नृत्यो की शानदार प्रस्तुति का आयोजन
कल,माणिक्य स्मारक वाचनालय समिति के तत्वाधान में देश के महान नृत्यकार संजय महाजन एवं उनकी टीम करेगी नृत्य प्रस्तुत,खंडवा।। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर माणिक्य स्मारक वाचनालय के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री नटेश्वर नृत्य संस्थान बड़वाह द्वारा सांस्कृतिक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति देश के प्रसिद्ध कलाकार संजय महाजन एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि सैकड़ो वर्ष प्राचीन माणिक्य स्मारक वाचनालय का एक इतिहास रहा है, जहां बच्चे और बड़े ज्ञानवर्धक पुस्तकों का अध्ययन कर ज्ञान प्राप्त करते
हैं, वहीं इसी वाचनालय सभागृह में देश की महान हस्तियों के कार्यक्रम के साथ कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते रहे हैं और हो रहे हैं, हर्ष का विषय है कि वाचनालय समिति के तत्वाधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर 18 अक्टूबर शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे माणिक्य स्मारक वाचनालय, बाम्बे बाजार में देश के महान नृत्यकार संजय महाजन एवं उनकी टीम श्री नटेश्वर नृत्य संस्थान बड़वाह द्वारा सांस्कृतिक नृत्यो की मनमोहन प्रस्तुति प्रस्तुत की जाएगी, वाचनालय समिति के अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में ज्ञानेश्वर पाटिल सांसद खण्डवा, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे महापौर अमृता अमर यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, नगर निगम जल प्रभारी अध्यक्ष राजेश यादव, डॉ. शिवशंकर गुर्जर, चिकित्सक एवं समाज सेवी,डॉ. मलिकेन्द्र पटेल, चिकित्सक एवं समाज सेवी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, माणिक्य स्मारक वाचनालय समिति के अध्यक्ष दिनेश पालीवाल,उपाध्यक्षदृय राजेन्द्र भार्गव, राजेन्द्र पाराशर,कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राधेश्याम पटेल, जम्बू जैन,प्रेमांशु जैन, गणेश भावसार,सचिव भूपेन्द्रसिंह चौहान, पुस्तक समिति सदस्य जितेन्द्र उपाध्याय, मोहन शर्मा,निशांत जायसवाल, अश्विन बक्शी कार्यक्रम संयोजक- श्रीमती मनीषा पाटिल, डॉ. आरती शर्मा, श्रीमती सीमा भावसार भावसार ने सभी संस्कृति प्रेमियों से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।