थाना धनगांव सुलगांव पोस्ट ऑफिस मे धोखाधडी कर लोगो के पैसे गबन करने वाले आरोपी ब्रांच पोस्टमास्टर को किया गया गिरफ्तार
, जिला- खण्डवा दिनांक- 16/10/24 खंडवा, 16 अक्टूबर 2024 दिनांक 24.09.2024 को फरियादी धर्मेन्द्र पिता मिश्रीलाल राठौड उम्र 44 साल ग्राम सुलगांव की रिपोर्ट पर थाना धनगांव पर अप क्र 217/2024 धारा 409 420 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष्रक ग्रामीण खण्डवा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी विजय वर्मा द्वारा स्टाफ की सहायता से अप क्र 217/2024 धारा 409 420 भादवि मे विवेचना के दौरान दिनांक 16.10.24 को मुखबिर सूचना पर आरोपी सुनील पिता लाला उर्फ लल्ला प्रसाद खेडे जाति ब्राहम्ण उम्र 57 साल निवासी सुलगांव थाना धनगाँव को धारा 409,420,467, 468,471 भादवि मे गिरफ्तार कर मेमोरेण्डम लिया गया जिसमे आरोपी के द्वारा कुल 70 लाख 99 हजार 746 रूपये का गबन करना स्वीकर किया है और पुछताछ जारी है अन्य और लोगो के साथ गबन करने की संभावना है। आरोपी से अपराध से संबंधित कुट रचित दस्तावेज सामग्री जप्त कर आरोपी सुनील खेडे को माननीय न्यायालय मे पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है । सराहनीय भूमिका:- थाना धनगांव के प्रभारी निरी. विजय वर्मा, उनि निर्मल कन्नौजे, आर 172 महादेव पाटीदार, आर 771 राहुल धाकड एवं प्रआर चालक 639 प्रफुल की सराहनीय भूमिका रही है ।