महारानी लक्ष्मी बाई कन्या माध्यमिक विद्यालय में हुआ हाथ धुलाई कार्यक्रम,
स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का पहला कदम हाथों की धुलाई है, ,,डी .ओ श्री सोलंकी,,खंडवा ।। स्वस्थ रहने के लिए सबसे प्राथमिक कार्य हाथों की स्वच्छता है, हम स्कूल या अन्य स्थानों से कभी-कभी बिना हाथ धोएं भोजन कर लेते हैं जो स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक है, कोरोना काल में हाथ धोने की प्रक्रिया को हम बहुत अच्छी तरह समझे हैं लेकिन यह प्रक्रिया लगातार जारी रहना चाहिए, उक्त विचार जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी ने अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंडवा में व्यक्त किए, उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का पहला कदम हाथों की धुलाई है।
जिसे प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आदतों में शामिल करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह अपने और अपने परिवार को स्वस्थ रहने के लिए हाथों की धुलाई हमेशा करते रहने के लिए प्रेरित करेंगे, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि वैश्विक हाथ धुलाई दिवस हर साल 15 अक्टूबर को मनाया जाता है, यह अभियान साबुन से हाथ धोने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है, जो बीमारी की रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है अच्छी तरह हाथ धोने से आंतो की बीमारियों से हमें छुटकारा मिल सकता है, कार्यक्रम में एडीपीसी रमसा संगीता सोनवने ने विद्यार्थियों को सुमन, एस सीधा यू उल्टा एम मुट्ठी ए अंगूठा एन नाखून के कलाई माध्यम से हाथों की धुलाई करने का डेमो दिया। आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी समाज सेवी सुनील जैन , नीरज पाराशर सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कविता वर्मा, श्रीमती कविता तिवारी,अलका शर्मा, सहित शाला के स्टाफ सदस्य, छात्राएं उपस्थित हुए,संचालन इको क्लब के जिला नोडल अधिकारी संदीप जोशी ने किया और आभार संस्था प्राचार्य श्रीमती ज्योत्सना सोनी द्वारा व्यक्त किया गया।