शासन स्पष्ट करें कि माझी की उपजातियां कहा जुड़ेगी तभी पिछड़ा वर्ग सूची से हटाया जाए, आयोग अध्यक्ष को दिया पत्र:

भंवरिया* भोपाल:– म. प्र. शासन की पिछड़ा वर्ग सुचि क्र. 12 पर दर्ज जाति समुह कहार भोई ढीमर केवट नाविक मल्लाह निषाद कीर सोधिया बाथम बर्मन रायकवार सिंगराहे आदि को पिछड़ा वर्ग सुचि से हटाने के प्रयासों की वर्तमान में प्रदेश के माझी मछुआ समाज में जोर पकड़ती चर्चाओं के चलते मछुआ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव भंवरिया के नेतृत्व मे मछुआ कांग्रेस का एक शीर्ष मंडल पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष श्री रामकृष्ण कुसमरिया से भोपाल मे मिला और एक पत्र सौंप

कर कहा कि पिछड़ा वर्ग सुचि 12 नंबर पर दर्ज यह सभी जातिया माझी अनुसुचित जनजाति की ही उपजातिया है जिन्हें पिछड़ा वर्ग सुचि से हटा कर माझी अजजा के साथ जुड़वाने का हमारे लोग वर्षों से प्रयास कर रहे है परन्तु शासन की ओर से इन जातियों को अजजा सुचि में जोड़ने की कोई पहल वर्तमान में नही हो रही है। किन्तु इसी बीच कुछ चंद लोग यह अभियान चला रहे है कि पिछड़ा वर्ग सुचि से इन जातियों को हटा दिया जाए किन्तु 12 नंबर से हटाई जाने वाली यह जातियां जुड़ेगी कहा ऐसा कोई संकेत न तो शासन की ओर से मिल रहा है और ना हि इन जातियों को पिछड़ा वर्ग से हटवाने वाले लोग समाज को यह बता पा रहे है । अतएवं अनुरोध है कि 12 नंबर पर दर्ज जातिया जिन्हें वर्तमान में पिछड़े वर्ग का लाभ मिल रहा है उन्हें पिछड़ा वर्ग सुचि से हटाने से पूर्व शासन प्रदेश के माझी मछुआ समाज को आश्वस्त करे कि वह इन तमाम जातियों को अनुसूचित जनजाति में जोड़ेगी। पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष श्री कुसमरिया एवं आयोग सदस्य श्री सीताराम यादव से करीब एक घंटे तक तर्कसंगत रुप से चली इस चर्चा में सकारात्मक परिणाम देने के आयोग अध्यक्ष ने संकेत भी दिए है।चर्चा के दौरान मछुआ कांग्रेस प्रदेश महासचिव सर्वश्री राकेश बाथम मनोज सांवलिया प्रदेश सचिव सर्वश्री डा. लक्ष्मीनारायण गौड़ प्रेमचंद माझी इंदौर जिलाध्यक्ष कांतिलाल केवट सिहोर जिलाध्यक्ष अजय रायकवार सहित अनेक पदाधिकारी साथ थे। मनोज सांवलिया महासचिव व मिडिया प्रभारी म. प्र. मछुआ कांग्रेस