निर्माता-निर्देशक श्री हिरानी को दिया गया राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान,
गरिमामय कार्यक्रम में पटकथा लेखक और,प्रदेश शासन संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री विजय मंत्री श्री शान सरकार की ओर से श्री हिरानी को किया सम्मानित,किशोर दा की पुण्यतिथि पर आयोजित किशोर नाइट में मुंबई के गायक नीरज श्रीधर ने गायिका गौरी शाह के साथ दी शानदार गीतों की प्रस्तुति
। खंडवा में जन्मे देश के महान गायक एवं हरफनमौला कलाकार किशोर दा की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को पुलिस परेड ग्राउण्ड खण्डवा में प्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित आयोजित कार्यक्रम में जनजातीय कार्य,लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन,भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने सुप्रसिद्ध पटकथा लेखक और निर्माता-निर्देशक श्री राजकुमार हिरानी को राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान वर्ष 2023 प्रदान किया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रदेश शासन द्वारा प्रथम राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान वर्ष 1997 में फिल्म निर्देशक हृषिकेश मुखर्जी को दिया गया था। जबकि 27 वॉं सम्मान आज पटकथा लेखक श्री राजकुमार हिरानी को दिया गया है। इस अवसर पर स्व. किशोर कुमार के यादगार गीतों की प्रस्तुति मुम्बई के कलाकार श्री नीरज श्रीधर, गायिका गोरी शाह एवं उनकी टीम द्वारा दी गई। स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, महापौर श्रीमती अमृता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेड़े, संचालक संस्कृति विभाग श्री एन.पी. नामदेव, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, सेवादास पटेल, राजेश तिवारी, प्रवक्ता सुनील जैन,रणवीर चावला सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में संगीतप्रेमी उपस्थित थे। भोपाल में आयोजित समारोह को किशोर दा की नगरी खंडवा में लाने वाले जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि वर्ष 2023 के लिए राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान पटकथा लेखक श्री राजकुमार हिरानी को दिया है। उन्होंने कहा कि किशोर कुमार एक बड़े गायक थे। उन्होंन कहा कि किशोर कुमार जी हमेशा कहते थे कि दूध जलेबी खायेंगे खण्डवा में बस जायेंगे। पटकथा लेखक श्री हिरानी ने अपने संबोधन में किशोर कुमार राष्ट्रीय सम्मान के लिए उनके चयन हेतु मध्यप्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया। श्री हिरानी ने कहा कि बचपन से ही स्व. किशोर कुमार उनके पसंदीदा गायक रहे है, आज उनके नाम का राष्ट्रीय सम्मान पाकर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। साथी उनकी समाधि पर पहुंचकर दर्शन कर ऐसा लगा कि किशोर दा हमारे समीप है संस्कृति विभाग के संचालक श्री पी.एन. नामदेव ने इससे पूर्व श्री हिरानी के लिए प्रशस्ति पत्र का वाचन किया और बताया कि श्री हिरानी को प्रमुख रूप से मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003), लगे रहो मुन्ना भाई (2006) और थ्री इडीयट्स (2009) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। किशोर संस्कृत प्रेरणा मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि यशोदा की पुण्यतिथि पर किशोर दा की पुण्यतिथि पर नगर निगम प्रशासन एवं मंच द्वारा समाधि स्थल पर प्रात काल सुरमई श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी आयोजित हुआ बड़ी संख्या में किशोर प्रेमियों ने दादा को दो जलेबी का भोग लगाकर गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की, अलंकरण समारोह में सुप्रसिद्ध गायक श्री नीरज श्रीधर एवं उनकी टीम ने प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि श्री नीरज श्रीधर ने गॉड तुस्सी ग्रेट हो के गाने ‘तुमको देखा‘ भागम भाग में ‘भागम भाग‘ भी गाया। श्री नीरज ने ‘टिकट टू हॉलीवुड‘ का झूम बराबर झूम, ‘हे बेबी‘ का हे बेबी, धन धना धन गोल का ‘इश्क का कलमा‘ और ‘‘भूल भुलैया‘‘ का भूल भुलैया गीतों के गायन के लिए जाना जाता है। उल्लेखनीय है कि संस्कृति विभाग द्वारा 2020 में गीत लेखक श्री अमिताभ भट्टाचार्य को, 2021 में निर्देशन के लिए विवेक रंजन अग्निहोत्री को, 2022 के लिए अभिनेता श्री धर्मेन्द्र देओल एवं वर्ष 2023 के लिए पटकथा लेखक श्री राजकुमार हिरानी को यह राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन खंडवा के ही प्रसिद्ध एंकर अशीष दवे द्वारा प्रस्तुत किया गया।