खण्डवा दिनांक 04.08.24 नाबालिग से बलात्कार करने वाला फरार इनामी आरोपी सूरत से गिरफ्तार

थाना छैगांवमाखन के आरोपी के विरुद्ध घोषित ईनाम 5000 रुपये खंडवा, 04 अगस्त 2024 थाना छैगांवमाखन मे दिनांक 05.01.2022 को पीडिता ने रिपोर्ट किया था कि, कालीबाई उर्फ राधा पति मुकेश जाति भील एवं राधेश्याम उर्फ राधू पिता सीताराम जाति बलाही दोनो निवासी ग्राम मिर्जापुर भोण्डवा की मदद से आरोपी बिसन उर्फ किशोर पिता मोहन जाति बलाही निवासी ग्राम रामपुरा थाना पिपलोद हाल इंदौर ने उसके घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती खोटा काम किया है। रिपोर्ट पर थाना छैगांवमाखन मे अपराध क्रमांक 14/2022 धारा 456,376,34 भादवि, 3/4 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी कालीबाई उर्फ राधा व राधेश्याम उर्फ राघू को दिनाँक 07.01.2022 को गिरफ्तार कर उनके विरुध्द चालान कता कर माननीय न्यायालय न्यायार्थ पेश कर फरार आरोपी बिसन उर्फ किशोर के विरुध्द विवेचना जारी रखी गई थी। घटना दिनाँक से मुख्य आरोपी बिसन उर्फ किशोर पिता मोहन जाति बलाही उम्र 34 साल निवासी ग्राम रामपुरा थाना पिपलोद हाल इंदौर फरार था, जिसकी गिरफ्तारी व तलाश के भरसक प्रयास करने के बाद भी नहीं मिलने पर गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला खंडवा द्वारा 5000 रू. की ईनाम राशि उद्घोषित की गयी थी।

पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम धार्वे के नेतृत्व में थाना छैगांवमाखन की पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी बिसन उर्फ किशोर को सूरत गुजरात से तलाश कर गिरफ्तार किया गया। जिसे दिनांक 04.08.2024 को माननीय न्यायालय खंडवा के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे खंडवा जेल भेज दिया गया। पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी कालीबाई उर्फ राधा व राधेश्याम उर्फ राघू को विशेष न्यायालय पाक्सो एक्ट खंडवा के द्वारा धारा 366(क) भादवि, 16/17 पाक्सो एक्ट के तहत दिनांक 31.07.24 को 20-20 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। नाम पता आरोपी:- बिसन उर्फ किशोर पिता मोहन जाति बलाही उम्र 34 साल निवासी ग्राम रामपुरा थाना पिपलोद हाल संविद नगर थाना तिलक नगर इंदौर। सराहनीय भूमिकाः- थाना-छैगांवमाखन के थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम धार्वे, उप निरीक्षक प्रकाश मण्डलोई, प्र.आर. 257 संग्रामसिंह डोडियार, आर. 731 राकेश अबनारे, सायबर सेल टीम खंड की सराहनीय भूमिका रही है।खंडवा से भवानी प्रसाद की रिपोर्ट