सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा गीतों के माध्यम से दी गई स्वरांजलि हरफनमौला गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर
तथा सदाबहार अभिनेता अशोक कुमार की जयंती मनाई*खंडवा।। माली कुआं स्थित सद्भावना मंच कार्यालय पर सोमवार को हरफन मौला गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि तथा सदाबहार अभिनेता अशोक कुमार का जन्मदिन मंच प्रमोद जैन की अध्यक्षता में गीतों के माध्यम से स्वरांजलि देकर मनाया गया।
यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी में बताया कि कार्यक्रम में गायक किशोर कुमार खंडवा वाले एवं अभिनेता अशोक कुमार दादामुनी के चित्र पर माल्यार्पण कर सदभावना सदस्य सुनील सोमानी, राजेश खांडे,विजया द्विवेदी, दिलीप गंगराड़े,संजय मुदीराज,देवेंद्र जैन,अशोक पारवानी, धीरज नैगी, एनके दवे,संजय मुदीराज, अर्जुन बुंदेला आकांक्षा सिसोदिया,नारायण फरकले आदि व्दारा विभिन्न गीतों की कराओके के माध्यम से संगीतमय सुंदर मनमोहक प्रस्तुतियों के व्दारा स्वरांजली दी गई। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, सुनील जैन,गणेश भावसार,द्वारका पाठक,राधेश्याम शाक्य, सत्यप्रकाश खन्ना, निर्मल मंगवानी, डॉ.एमएम कुरेशी आदि उपस्थित थे।