थाना धनगांव हत्या के प्रयास के ईनामी आरोपी को किया गया गिरफ्तार

थाना धनगाँव जिला- खण्डवा दिनांक 12.10.24खंडवा, 12 अक्टूबर 2024 घटना का विवरण :- दिनांक 16/09/24 को आरोपी शिवपाल उर्फ शिवा पिता सीताराम बंजारा ओम 27 साल निवासी भगवानपुरा द्वारा फरियांदी लोकेंद्र सिंह पिता प्रताप सिंह पवार उम्र 47 साल निवासी अटूट खास को पुराने रंजिश की बात को लेकर मां बहन की नंगी नंगी गालियां देकर जान से मारने की नीयत से चाकू से मारकर चोट पहुंचाई फरियादी की रिपोर्ट पर

थाना धनगांव में अप. क्र. 212/24 धारा 109, 296 BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया।कार्यवाही:- पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा हत्या के प्रसाय के आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था,इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खण्डवा श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खण्डवा श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी रविन्द्र कुमार बोयट के निर्देशन में थाना प्रभारी धनगाँव निरी. विजय वर्मा के नेतृत्व में थाना धनगाँव के अप. क्र. 212/24 धारा 109, 296 BNS की विवचना के दौरान आरोपी शिवपाल उर्फ शिवा पिता सीताराम बंजारा ओम 27 साल निवासी भगवानपुरा जिस पर 5000 रूपये का ईनाम घोषित था,को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।सराहनीय भूमिका:- निरीक्षक विजय वर्मा थाना प्रभारी धनगांव, निरीक्षक अशोक चौहान कोतवाली खंडवा, उनि दिनेश कुमरावत, सउनि गजेन्द्रसिंह पंवार, प्रआर 55 रफीक खान कोतवाली खंडवा, आर 671 अफराज मिर्ज़ा कोतवाली खंडवा, आरक्षक 771 राहुल थाना धनगांव एवं आरक्षक 147 ब्रजकिशोर की सराहनीय भूमिका रही है।