म.प्र.शासन के मंत्री श्री विजय शाह की उपस्थिति मे पुलिस लाइन खंडवा मे शस्त्र पूजन का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
जिला- खण्डवा दिनांक 12.10.24 पुलिस लाइन खंडवा में विजयादशमी पर्व पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न खंडवा, 12 अक्टूबर 2024 दिनांक 12.10.24 को विजयादशमी पर्व पर पुलिस लाईन खंडवा में उमंग गार्डन मे पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे रक्षित निरीक्षक खंडवा श्री अरविन्द दाँगी द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव जी के निर्देशानुसार डॉ. विजय शाह जी मंत्री मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास विभाग द्वारा शस्त्र पूजन का कार्य सम्पन्न कराया गया
। पुलिस लाइन खंडवा मे दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, विधायक खंडवा श्रीमती कंचन तनवे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेड़े, कलेक्टर खंडवा श्री अनूप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय उपस्थित रहे। पुलिस लाइन खंडवा मे सभी शस्त्रों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत शस्त्र पूजन किया गया। इस अवसर पर शस्त्र पूजन मे पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द सिंह तोमर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री महेश कुमार दुबे, रक्षित निरीक्षक श्री अरविन्द दाँगी, थाना प्रभारी कोतवाली अशोक चौहान, थाना प्रभारी मोघट रोड निरीक्षक धीरेश धारवाल, थाना प्रभारी पदमनगर उनि राजेन्द्र सयदे, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती गायत्री सोनी, थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता सहित पुलिस लाईन के अधिकारी व कर्मचारी तथा राजस्व विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए। डॉ. विजय शाह जी मंत्री मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास विभाग, कलेक्टर खंडवा व पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा दशहरा एवं विजयादशमी पर्व के अवसर पर जिलावासियों को शुभकामनायें दी गई तथा त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा शस्त्र पूजन के पश्चात वाहनों का विधिवत पूजन किया गया। इसी क्रम में जिले के सभी पुलिस थानों एवं चौकियों में भी शस्त्र पूजन का आयोजन थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा किया गया।