बाबा के मार्गदर्शन मेला प्रांगण में आज होगा रावण का दहन,
नवरात्रि पर्व की नवमी पर नवचंडी माता मंदिर में पूजा आरती हवन के साथ हुआ कन्या पूजन कन्या भोज,होगी भव्य आतिशबाजी,खंडवा।। पूरे नगर के साथ ही नवरात्रि का महापर्व नवचंडी मंदिर में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया, प्रतिदिन रात्रि में गरबो की प्रस्तुतियां भी हुई, 10 अक्टूबर गुरुवार को महा अष्टमी एवं नवमी पर मंदिर प्रमुख महंत बाबा गंगाराम जी द्वारा बड़ी पूजा एवं महा काकडा आरती रात्रि 9 बजे संपन्न हुई।

समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि महंत बाबा गंगा रामजी के मार्गदर्शन में वर्षों से नवचंडी धाम में नवरात्रि पर्व मनाया जाता है, बाबाजी द्वारा शुक्रवार को माता जी की पूजा अर्चना के साथ ही हवन एवं कन्या पूजन का आयोजन भी हुआ और सभी भक्तों के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई, हवन आरती में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। महानवमी 11 अक्टूबर को दोपहर में हवन, रात्रि 8 बजे महाआरती, कन्या पूजन एवं रात्रि 9 बजे विशाल भंडारा रात्रि संपन्न हुआ जिसमें देवी स्वरूप कन्याओं के साथ माता के भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। 12 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे नवचंडी मेला प्रांगण में दशहरा उत्सव होगा जिसमें विशाल 81 फीट ऊंचे रावण का दहन होगा। अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधि एवं हजारों की संख्या में खंडवा के नागरिक परिवार सहित उपस्थित होंगे। रावण के विशाल पुतले के दहन के साथ ही शिवाकाशी के कलाकारों द्वारा रंग बिरंगी आकाशीय आतिशबाजी का दृश्य देखने योग्य होगा। पं.प्रफुल्ल मंडलोई द्वारा संचालन के साथ ही रामायण के विभिन्न प्रसंग सुनाए जायेंगे। शारदीय नवरात्रि का समापन 16 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को भव्य गरबा रास प्रतियोगिता के साथ होगा। प्रतियोगिता में खंडवा के साथ बाहर की टीमें भी हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम संयोजक राम भाई,संतोष मोटवानी,निर्देश वर्मा शानू,गंगेश वर्मा,रजत वर्मा, राकेश दशोरे,संतोष ज्ञानी,सुनील जैन एवं प्रफुल्ल मंडलोई ने खंडवा के धर्मप्रेमी नागरिकों से विजयदशमी पर रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।