बड़े शहरों की तर्ज पर हो रहा है बालाजी धाम में गरबा महोत्सव हजारों की संख्या श्रद्धालु कर रहे हैं गरबा बालाजी गरबा महोत्सव

पूरी रात गरबो की भक्ति में झूमे खंडवावासी,खंडवा ।। बड़े शहरों की तर्ज पर खंडवा में नवरात्रि पर्व के दौरान गरबा महोत्सव का शानदार आयोजन समाजसेवी रितेश गोयल की इंदौर रोड स्थित वर्ल्ड क्लास कॉलोनी बालाजी धाम में चल रहा है हजारों की संख्या में से चालू गरबा कार्यक्रम में उपस्थित होकर भक्ति के साथ गरबा कर रहे हैं,

समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि गुरुवार शाम को गरबा महोत्सव के चौथे दिन शहर वासी गरबे की धुनों पर खूब थिरके। विभिन्न महिला मंडल संगठनों के द्वारा माता रानी की आरती के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम मध्य रात्रि पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त हुआ। माता रानी की आरती के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण महिला संघ की अर्चना तिवारी एवं अन्य,अखंड ब्राह्मण सेवा समिति की मोना थापक एवं अन्य, कान्यकुब्ज सखी मंडल की शिव शुक्ला एवं अन्य ब्राह्मण एकता संगठन की दीप्ति मिश्रा एवं अन्य,वनिता विश्व से सरोज मिश्रा एवं अन्य, कान्यकुब्ज महिला मंडल से उमा पाठक एवं अन्य मानव अधिकार संगठन से ज्योति दुबे और नारायणी संघ से प्रमिला शर्मा रही। साथ ही सामाजिक सामंजस्य का परिचय देते हुए नगर परिषद के सफाई मित्रों के द्वारा भी आरती की गई जिसमें नाथू बोयत सतीश, राकेश रूपा ,संतोष चिरावाड़े दुर्गेश सारवान, दीपक, मीना, माधुरी ,मधु, लक्ष्मी, चंदा ,प्रमिला, जमना मौजूद रहे।डीजे पल्स, डीजे अभिजीत के साथ ही ढोल पर अभिषेक और कमलेश ने ऐतिहासिक समा बांध दिया। जिससे प्रांगण के साथ ही पूरी कॉलोनी में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति गरबा करने पर मजबूर हो गया, जिस पर एसएफएक्स के बंटी और साउंड सिस्टम के पवन ने चार चांद लगा दिए। गरबा रास के दौरान विनायक की भूमिका का नेहा अंकित अग्रवाल और मीना मुकेश अग्रवाल ने निभाई, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि गुरुवार को आयोजित गरबे में बेस्ट गरबा ड्रेस बॉय निखिल चौहान,बेस्ट गरबा ड्रेस गर्ल प्रज्ञा भाना,बेस्ट गरबा बॉय ऋषभ पांजरे,बेस्ट गरबा गर्ल दीपिका,बेस्ट गरबा कपल डॉ राजलक्ष्मी एवं मि. कुशवाह,बालाजी सितारा खुशी अर्तानी, बेस्ट गरबा टीम श्री कृष्णमइसके अतिरिक्त बेस्ट गरबा बेबी और बाबा के भी पुरस्कार दिए गए,बालाजी ग्रुप की संरक्षिका सुशीला गोयल, संस्थापक रितेश गोयल, योगेश गोयल, अखिलेश गुप्ता, मनीषा गुप्ता व प्रायोजकों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार दिए गए, कार्यक्रम में शानदार फायर शो का उपस्थित जनों ने आनंद लिया, कार्यक्रम के दौरान भारत के दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।