भारतीय सिंधू सभा ने गरबा प्रतियोगिता आयोजित की

**खंडवा।भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा द्वारा ” ठार माता ठार ” पारम्परिक गरबा उत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें समाज की मातृ शक्ति को 13 दिन प्रशिक्षक पलक चंचलानी द्वारा गरबा सिखाया गया।भारतीय सिंधु सभा प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि स्थानीय महिला शाखा द्वारा “ठार माता ठार ” गरबा उत्सव का पहली बार आयोजन विगत रात्रि किया गया।सर्वप्रथम लाल साई एवम माताजी की ज्योत जलाकर जयकारा लगाकर शुरुआत की गई

।मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद काजल लालवानी,निर्णय के रूप में मोनिका सहजवानी एवं मानसी आरतानी को बुलाया गया था।कार्यक्रम में बेस्ट गरबा लेडी एवम बेस्ट एक्सप्रेशन सौम्या शाहएलदीजा,बेस्ट बेबी प्रीति बजाज,बेस्ट कपल मानसी एवं किंजल,दूसरा बेस्ट कपल मिस्टी कृपलानी एवं मुक्ति उधलानी,बेस्ट ज्वैलरी सोनिया शिवनानी,बेस्ट गरबा गर्ल दिव्या सबनानी,बेस्ट ड्रेस कशिश रामनानी,स्पेशल ग्रुप प्राइस रिद्धि तेजवानी,सिमरन तेजवानी,राशि तेजवानी,बेस्ट मेकअप मानवी मोटवानी,बेस्ट स्माइल रिया चंचलानी,फर्स्ट एंट्री परी शामनानी एवं अनन्या मोटवानी स्पेशल प्राइस मान्य पिंजानी, बेस्ट गरबा बेबी दिव्यांशी आहूजा बेस्ट गरबा ग्रुप सोनी शिवनानी,जीया शादिजा,जानवी खेटपाल,एकता तेजवानी,रक्षा गोस्वामी,सौम्या शादीजा,सुम्मति जेशवानी,वंशिका वाधवानी,मान्य आहूजा श्रेया कृपलानी को दिया गया।पुरस्कार एवम सर्टिफिकेट पा कर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे उत्सव में आए हुए मुख्य अतिथि एवं निर्णायक को स्मृति चिन्ह एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।साथ ही पलक चंचलानी जिन्होंने 13 दिन कार्यशाला में गरबा सीखा कर सेवा दी उन्हें भी उपहार एवम सार्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया।पूजा मंगवानी के जन्म दिवस पर बधाइयां दे कर केक कटवाया गया।उत्सव में विशेष सहयोग हर्षा सीतलानी ,कंचन दूल्हानी ,मानसी आरतनी,काजल लालवानी ,पूजा मंगवानी ,काजल आर्य, कीर्ति खेरवानी ,रिया कमनानी ,मोनिका हेमवानी ,वंशिका वाधवानी ,रक्षा गोस्वामी ,जानवी खेटपाल, रानी खेमानी ,पूनम लालवानी, तनीषा करड़ा ,नमिता काले, कशिश हेमवानी सोनी शिवनानी, ममता साहनी, खुशी गोस्वामी ने दिया। समाज की 200 से अधिक मातृशक्ति शामिल हुईं।भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा अध्यक्ष कोमल होतवानी ने कहा कि उनका इस तरह के उत्सव करने का मकसद सिन्धी समाज की मातृ शक्ति को एक जुट करना है। अंत में महामंत्री कंचन दूल्हानी ने सभी का आभार व्यक्त किया