थाना मुंदी जिला- खण्डवा दिनांक 09.10.24 5000 रुपये के फरार ईनामी आरोपी को अफजल गढ़ बिजनौर से किया गिरफ्तार
खंडवा 09 अक्टूबर 2024 पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खण्डवा श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खण्डवा श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र कुमार बोयट के निर्देशन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 354/24 धारा 376(1),509ख भादवि में फरार आरोपी अयाज पिता जमीर अहमद जाति मुसलमान निवासी अफजलगढ जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण:- फरियादीया पीडित द्वारा दिनांक 01.09.2024 को थाना मूंदी पर अपराध क्रमांक 354/24 धारा 376(1),509ख भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। घटना कारित करने के बाद से ही आरोपी अयाज पिता जमीर अहमद जाति मुसलमान निवासी अफजलगढ जनपद बिजनौर फरार चल रहा था जिसकी गिर. हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रूपये के ईनाम की उदघोषणा की गई। आरोपी की गिर. हेतु थाना प्रभारी मूंदी निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया द्वारा उनि उमेशकुमार लाखरे, प्रआर. 04 पुरणसिंह आर्से एवं आर. 717 गौरीशंकर को अफजलगढ उत्तर प्रदेश भेजा गया जहा से आरोपी अयाज पिता जमीर अहमद जाति मुसलमान निवासी अफजलगढ जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को न्यायालय ट्रांजिट रिमांड पर प्राप्त कर खंडवा न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट तैयार होने से आरोपी को जिला जेल खंडवा दाखिल किया गया।सराहनीय भूमिका :- थाना मूँदी के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया, उनि उमेश कुमार लाखरे, प्रआर. 04 पुरणसिंह आर्से एवं आर. 717 गौरीशंकर सराहनीय भूमिका रही है