सिंधी समाज जलाएगा 51 फीट ऊंचा रावण का पुतला*सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष भी नेहरू स्कूल के ग्राउंड पर 51 फीट ऊंचा रावण के पुतले का दहन किया जाएगा

*।सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति के प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 72 वर्षों की परंपरा के अनुसार यह भव्य आयोजन 12 अक्टूबर शनिवार शाम 7:00 बजे से होगा।खंडवा के उभरते कलाकार नरेंद्र सावले और कपिल सांवले द्वारा 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का निर्माण किया जा रहा है।खंडवा के सबसे पुराने इस भव्य पारिवारिक कार्यक्रम में शिवाकाशी की भव्य गगन चुंबी आतिशबाजी के साथ-साथ दशहरा मिलन और रावण दहन का रंगारंग आयोजन होगा।

*अनेक अतिथि मंच की शोभा बढ़ाएंगे*इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल रहेंगे,वहीं विशेष अतिथि के रूप में वन मंत्री कुंवर विजय शाह, विधायक कंचन तनवे,महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलोनाइजर बलराम गोलानी करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे,भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल,पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा,नगर पालिक निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सुनील बंसल,विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे,मध्य प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य परमजीत सिंह नारंग,चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा, पूर्व महापौर श्रीमती अणिमा उबेजा,भाजपा जिला महामंत्री राजेश तिवारी,भाजपा जिला महामंत्री अरुण सिंह मुन्ना, साहित्यकार आलोक सेठी, भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश पालीवाल,पूर्व महापौर सुभाष कोठारी,शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मुनीष मिश्रा,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश डोंगरे,नगर पालिक निगम पूर्व अध्यक्ष अमर यादव, भाजपा नेता मंगल यादव और महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल आदि अतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर मंच की शोभा बढ़ाएंगे।*सिंधी समाज की विशाल टीम आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई*उल्लेखनीय है की सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति के समस्त सदस्य आयोजन को सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।समाज की बड़ी टीम आयोजन की सफलता के लिए सतत प्रयासरत है आपको बता दे कि इस समिति में संरक्षक सुंदरदास फतवानी, मेठाराम पिंजानी,डॉक्टर जी एल हिंदूजा,ऑडिटर गोपालदास पमनानी,विशेष सलाहकार ताराचंद जेठवानी,अनिल आरतानी,घनश्याम संतवाणी,अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी, सचिव नानकराम चंदवानी,कोषाध्यक्ष मोहन दीवान, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार लधानी, पूज्य सिंधी पंचायत सचिव श्याम हेमवानी,सह कोषाध्यक्ष किशोर लालवानी,सह सचिव राम वासवानी, मनोहर लाल संतवाणी, महेश चंदवानी, पूज्य सिंधी पंचायत कोषाध्यक्ष मुकेश चंचलानी,पार्षद प्रतिनिधि सोनू लालवानी,उपाध्यक्ष अशोक नावानी,मोहनलाल विधानी, गोवर्धन दास गोलानी, भीमन दास जीवनानी,शत्रुघ्न वासवानी, पुरुषोत्तम तीर्थनी,सुरेश गुरबाणी, गणेश गुरबाणी,किशन कोटवानी, द्वारकादास मोहनानी, मनोज गेलानी,चुन्नीलाल नेभनानी और प्रवक्ता कमल नागपाल आदि शामिल हैं। सिंधी समाज उत्सव दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी, सचिव नानकराम चंदवानी और कोषाध्यक्ष मोहन दीवान ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।