वीरांगना रानी दुर्गावती जयंती पर गोंड समाज महासभा ने पारिवारिक मिलन एवं सम्मान का किया भव्य आयोजन,

उपस्थित अतिथियों ने समाज के वरिष्ठों एवं प्रतिभावान बच्चों को किया पुरस्कृत,खंडवा ।। संगठन में ही शक्ति है हम सामाजिक बंधु अलग-अलग बीखरे नहीं बल्कि एक होकर अपने समाज के उत्थान की लड़ाई लड़े, एकता के साथ हमारे समाज को आगे बढ़ाएं वीरांगना रानी दुर्गावती समाज के लिए एक मिशाल है, जिन्होंने संघर्ष करते हुए समाज को एकता के बंधन में बांधा,

यह बात जिला पंचायत उपाध्यक्ष कुंवर दिव्यदित्य शाह ने रानी दुर्गावती जयंती पर गोंड समाज महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में शामिल होकर कही, श्री शाह ने कहा कि सबका साथ,सबके विकास के साथ सरकार कार्य कर रही है, आदिवासियों के उत्थान के लिए भी सरकार ने कई कदम उठाए हैं, रानी दुर्गावती जिन्होंने 51 लड़ाईयो में दुश्मनों का वीरता से सामना कर विजय प्राप्त की, अपने पराक्रम और शोर्य से उन्होंने हजारों गांव पर साम्राज्य कर कुशलता पूर्वक कार्य किया, समाज और लोगों की भलाई और सेवा करते हुए उन्होंने अपने नाम के अनुरूप कार्य किया उनकी जयंती पर में उन्हें नमन करता हूं, श्री शाह ने कहा कि आदिवासि समाज के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई है, साथ ही रानी दुर्गावती जयंती पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जबलपुर में 24 एकड़ में 100 करोड रुपए की लागत से वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान के निर्माण की घोषणा की गई, प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वीरांगना रानी दुर्गावती जयंती पर गोंड समाज महासभा खंडवा द्वारा पारिवारिक मिलन एवं सम्म्मान समारोह का कार्यक्रम जसवाडी रोड टिठ्या जोशी बड़ा देव पेनठाना एवं पैराडाइज होटल में आयोजित किया गया, आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सामाजिक बंधु एवं बच्चों को सम्मानित किया गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि रानी दुर्गावती जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कुंवर दिव्यादित्य शाह, खंडवा महापौर अमृता अमर यादव अतिथि के रूप में शामिल हुए, कार्यक्रम के शुभारंभ में बड़ा देव सुमिरन आरती एवं वीरांगना रानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, अतिथियों का स्वागत समाज के अध्यक्ष विजय सिंह काकोड़िया, मुकेश उइके एवं समाज के पदाधिकारी द्वारा किया गया, आयोजित कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े एवं महापौर अमृता यादव ने भी संबोधित करते हुए समाज जनों को शुभकामनाएं प्रेषित की, अतिथियों द्वारा रानी दुर्गावती एवं समाज के उत्थान के विषय पर अपना उद्बोधन देते हुए समाज में अच्छा कार्य करने वाले वरिष्ठ जनों एवं प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया, समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी गई , समाजजनों ने भी अपने अपने विचार रखे, अंत में हजारों की संख्या में उपस्थित समाज जनों ने भोजन प्रसादी भी ग्रहण की।