अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवनाथ प्रसाद मिश्र ने अवगत कराया की मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष आदरणीय भरत भाई पटेल जी की अगुआई में आयोजित किया जा रहा है* ।*इसी अनुक्रम में आगामी 17 अक्टूबर 2024 को खंडवा जिले में भी उक्त कार्यक्रम प्रस्तावित है*।उक्त कार्यक्रम की रूप रेखा ,तैयारी हेतु महत्वपूर्ण *बैठक दिनांक 6 अक्टूबर दिन रविवार को दोपहर 1:30 बजे पार्वती बाई धर्मशाला में आहूत की गई,उक्त बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की मजबूती तथा अध्यापक शिक्षकों की समस्याओं (जैसे *क्रमोन्नत वेतनमान,एरियर का भुगतान ,हड़ताल अवधि के वेतन का भुगतान*
, *अतिशेष शिक्षकों की समस्या,पेंशन योजना लागू संबंधी समस्या*,*नवीन शिक्षकों के 100 प्रतिशत वेतन भुगतान का मामला सहित कई प्रांतीय एवं स्थानीय स्तर की समस्याओं को चिन्हित कर उचित* *निराकरण हेतु जिले एवं प्रांत स्तर से क्या योजना बनाई गई,*उक्त बैठक में प्रांतीय संगठन मंत्री भीमाशंकर पटेल , संभागीय उपाध्यक्ष नितिन पाटिल ,जिला ब्लॉक ,तहसील ,संकुल स्तर के पदाधिकारी सीमा माली,योगेश गढ़वाल,राजाराम त्रिपाठी,सत्यनारायण चौहान,,नंद किशोर फरकले,,प्यारे लाल उइके,गुलेखा बानो,रुबीना खान, राजकुमारी धार्वे,वहीदा बेगम,सुखदेव सिंह पंवार,,दीपक सावनेर,,मोहन यदुवंशी,गुलाब चंद्र कटियारे,सतीश शर्मा,,दुलीचंद वसाले नीरज शुक्ला,साकिर खान,,प्रकाश चंद उपाध्याय,,मुरलीधर महाजन,दीपेंद्र परमार ,एवं सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे* ।*शिवनाथ प्रसाद मिश्र**जिलाध्यक्ष**आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला शाखा खंडवा*