श्री रायचंद नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में उक्त कार्यक्रम संपन्न

विद्यार्थियों में वन ,वन्यजीवों ,पर्यावरण और जैव विविधता के प्रति प्रेम ,लगाव , जागरूकता और उत्तरदायित्व का बोध कराने के लिए आज श्री रायचंद नागड़ा उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा में शिक्षा विभाग और पर्यावरण नियोजन एवं संगठन (एप्को)के समन्वय से जिलास्तरीय मोगली बाल महोत्सव मल्टीमीडिया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई ।

प्रतियोगिता में जिले के खंडवा , छैगांवमाखन ,हरसूद , पंधाना खालवा ,पुनासा से विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता टीम के दो सदस्यीय कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग छात्र दल ने भाग लिया । कनिष्ठ वर्ग क्विज का संचालन क्विज मास्टर शिवनाथप्रसाद मिश्र और वरिष्ठ वर्ग का देवेंद्र गड़वाल ने किया । प्रतियोगिता में पांच रोचक चक्र “कौन बनेगा करोड़पति ” कार्यक्रम अनुसार रखे गए थे ।जिनके माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने पर्यावरणीय ज्ञान और समझ की परख की । टीम के नामकरण जंगल बुक के पात्र लीला , बघीरा ,शेरखान ,अकडू ,बकडू , तबाकी रखा गया ।वरिष्ठ वर्ग में विकासखंड छैगांवमाखन के चंदन सूर्यवंशी और लक्की पाटिल तथा कनिष्ठ वर्ग में विकासखंड हरसूद के आशिता श्रीकृष्ण,मनीष हेमराज की टीम ने प्रथम स्थान अर्जित किया । उक्त दोनो टीम पेंच राष्ट्रीय उद्यान में राज्यस्तरीय प्रतियोगित में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। वरिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान खालवा विकासखंड तथा तृतीय पुनासा ने प्राप्त किया ।कनिष्ठ वर्ग में पंधाना विकासखंड द्वितीय और खंडवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विजेता टीमों को जिला शिक्षाधिकारी पीएस सोलंकी ,संदीप जोशी नोडल राष्ट्रीय हरित कोर , श्रीमती संगीता सोनवाने एडीपीसी मास्टर ट्रेनर राष्ट्रीय हरित कोर ,भूपेंद्र चौहान प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा ने सम्मानित किया । प्रतियोगिता के दौरान रजनी दुबे इको क्लब प्रभारी उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा ,मानसिंह गौर पंधाना,कैलाश वर्मा छैगांव माखन सहित अन्य मार्गरदर्शक शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे ।