केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिष मेद् आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के अधीन नैदानिक चिकित्सा अनुसंधान एकक बुरहानपुर में दिनांक 01/10/2024 को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन
किया गया। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में डॉ. फरीदउद्दीन काज़ी, प्रोफेसर तिब्बीया कॉलेज ने अपने विचारो को व्यक्त करते हुये बताया की रक्त सबसे अधिक कीमती उपहार है, रक्तदान करने का निर्णय एक जीवन बचा सकता है।

मुख्य अतिथि के रूप में अताउल्लाह खान समाजसेवी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया रक्त की आवश्यकता को बताते हुये कहा की “रक्तदान” वक्त की जरूरत है इसे देखते हुए सबको रक्तदान करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसंधान अधिकारी प्रभारी डॉ. यासमीन फातिमा ने की तथा सभी आये हुये रक्तदान दाताओ का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा रक्तदान को महादान बताया, क्योकि इस रक्तदान से आप किसी दूसरे व्यक्ति का जीवन बचा सकते है। पधारे हुये सभी अतिथियों का सम्मान पौधा एवं शॉल देकर किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान दाताओ को सलाम करते हुए सर्टिफिकेट देकर उन्हे सम्मानित किया गया।अनुसंधान अधिकारी प्रभारी एवं अध्यक्ष द्वारा पधारे हुये सभी अतिथियों से प्रतिज्ञा करवाई गई जिसमें हम सभी ने प्रतिज्ञा ली कि बिना किसी लालच एवं जाति धर्म के भेदभाव के रक्तदान करेंगे तथा इसके लिये दूसरों को भी जागरूक करेंगे। डॉ. मोहम्मद इमरान खान द्वारा स्वागत भाषण एवं इकाई का परिचय दिया गया। संचालन श्रीमति दलजीत शर्मा द्वारा किया गया तथा आभार डॉ. हैदर अली अंसारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में इकाई के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
