सड़क किनारे अवैध रूप से ठेला लगाने वालों पर प्रशासन सख्त, हॉकर्स जोन में शिफ्ट न होने पर होगी कड़ी कार्यवाही

आज नगर निगम द्वारा शासकीय अस्पताल से रेलवे स्टेशन तक अवैध रूप से फल-सब्जी का ठेला लगाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की गई। सभी ठेले वालों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि वे अपना व्यवसाय केवल निर्धारित हॉकर्स जोन में ही करें। इस दौरान बाजार प्रभारी अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत, प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी श्री अजय सारसर, श्री कपिल, श्री मोनू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।नगर निगम ने सभी ठेलेवालों को सख्त चेतावनी दी है कि यदि वे कल से अपने ठेले हॉकर्स जोन में शिफ्ट नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उपायुक्त श्री एस.आर. सिटोले के नेतृत्व में इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा, और सख्त कदम उठाए जाएंगे। नगर निगम द्वारा बार-बार हिदायतें देने के बावजूद यदि निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है, तो ठेले जब्त किए जाएंगे और जुर्माना भी लगाया जाएगा।प्रशासन की ओर से अपील की जाती है कि सभी व्यवसायी हॉकर्स जोन में शिफ्ट होकर नियमों का पालन करें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही से बचने का कोई रास्ता नहीं होगा।