गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का भव्य समापन

गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को नगर निगम द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ का समापन महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव द्वारा निगम चौराहा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।

यह कार्यक्रम प्रातः 8:30 बजे आरंभ हुआ, जिसमें नगर निगम के विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुबह 6 बजे से ही तैयारियाँ पूरी कर ली थीं। रंगोली, मंच सज्जा, टेंट और बैनर जैसी व्यवस्थाओं ने कार्यक्रम को आकर्षक और सुसज्जित बना दिया था।*स्वच्छता की शपथ एवं श्रमदान में बच्चों की भागीदारी*महापौर श्रीमती यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेड़े, जिला अध्यक्ष श्री सेवा दास पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पदमकुंड जाकर एंपिरिकल इंस्टिट्यूट के 150 से अधिक विद्यार्थियों के साथ स्वच्छता की शपथ ली। इस अवसर पर सभी बच्चों को दस्ताने वितरित किए गए और सभी ने श्रमदान में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह पहल स्वच्छता के प्रति युवाओं में जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।*प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से सीधा संवाद*कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में से एक देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण से जुड़ना रहा, जिन्होंने स्वच्छता के महत्व और जनभागीदारी पर जोर दिया। इसके बाद भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने स्वच्छता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले निकायों को पुरस्कृत किया और उन निकायों के सफाई मित्रों को उनके कार्य के लिए सिंगल क्लिक के माध्यम से आर्थिक अनुदान प्रदान किया।*प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मान*महापौर, जिला अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। लायंस क्लब ने भी सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा। *वेस्ट टू बेस्ट कार्यक्रम के विजेता*’वेस्ट टू बेस्ट’ प्रतियोगिता में एच जी एम हायर सेकेंडरी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ड्रीम इंडिया स्कूल और विद्या कुंज स्कूल क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों में कचरे के पुनर्चक्रण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया।*व्यक्तिगत स्वच्छता के क्षेत्र में डॉक्टरों का सम्मान*व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रचार-प्रसार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों को भी सम्मानित किया गया। इस श्रेणी में डॉ. निशा, डॉ. सपना, डॉ. रोहन, डॉ. एडमिरा, डॉ. प्रियंका, डॉ. दिशी, डॉ. गौरी एवं डॉ. दिव्यांशु गौतम को उनके विशेष योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। *विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति*इस अवसर पर महापौर के अतिरिक्त अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, श्री सोमनाथ काले, श्री राजेश यादव, श्री सेवा दास पटेल, उपायुक्त श्री प्रदीप जैन, उपायुक्त श्री एस.आर. सिटोले, विधि अधिकारी श्री राकेश लालित, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस प्रकार, स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम के रूप में संपन्न हुआ, जिसने शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।