यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद् आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के अधीन नैदानिक चिकित्सा अनुसंधान एकक बुरहानपुर के सईदा हॉस्पिटल में हिंदी पखवाड़े का हुआ समापन*
बुरहानपुर हिंदी दिवस का दिनांक 14/09/2024 से हिंदी पखवाड़े दिनांक 30/09/2024 तक आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण एवं हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रवक्ता विशेष अतिथि के रूप में आदित्य प्रजापति जी (सांसद प्रतिनिधि) ने अपने विचार कविता के माध्यम से व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दी हमारी सपनों की भाषा है। उन्होंने कहा कोई भी जाती हो,वे विभिन्न भाषा बोलते है,लेकिन सपना केवल हिंदी में ही देखते है
, उन्होंने कविता के द्वारा हिंदी भाषा की व्याख्या कर उपस्थित श्रोताओं को सुनाई। इकाई के डॉ. मोहम्मद इमरान जावेद के द्वारा इकाई का परिचय दिया गया। सभी अतिथियों का पौधा वितरण करते हुए स्वागत किया गय मुख्य अतिथि के रूप में तिब्बी एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष हमीद उद्दीन काजी ने बताया कि अनुसंधान इकाई गंगा जमुना संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। डॉ. बृजमोहन गुप्ता प्राचार्य सैफी हमीदिया कॉलेज के द्वारा “हिन्दी भारत की गरिमा एवं गौरव का प्रतीक है” विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए हिन्दी पखवाड़े के समापन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हिन्दी विश्व की चौथी भाषा है और विश्व में हिन्दी भाषा का तेजी से प्रचार प्रसार हो रहा है। कार्यक्रम में नरेंद्र शिंदे (सांसद पी.ए.) एवं अताउल्लाह खान समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसंधान अधिकारी प्रभारी डॉ. यासमीन फातिमा द्वारा की गई तथा उन्होने अपने विचार व्यक्त करते हुये बताया कि,हमारे संस्थान लगभग 90 प्रतिशत कार्य हिंदी मे करते है। हमारे अंग्रेजी मे आए पत्रों का उत्तर हिंदी मे देने का प्रयास होता है।सभी कर्मचारियों को हिन्दी में कार्य करने के लिये सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुये पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमति दलजीत शर्मा द्वारा अपने संचालन के मध्य में हिंदी के महत्व का जिक्र किया गया। और आभार प्रदर्शन संजय कुमार चित्ते द्वारा किया गया। जिसमें इकाई के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।