आयुष्मान पख वाड़े के तहत स्कूल में दिलाई जागरुकता शपथ खण्डवा

30 सितम्बर, 2024 – कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयुष्मान पखवाड़ा 20 से 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या विद्यालय में छात्राओं को आयुष्मान शपथ दिलाई

ताकि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अपने परिजन व आस-पास के लोगों को जागरुक करें। उन्होंने बताया कि 70 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के नागरिकों को भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।सी.एम.एच.ओ. डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राही आयुष्मान कार्ड बनवाने के उपरांत षासकीय मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल शासन द्वारा चिन्हित अस्पतालों में अपना इलाज निःशुल्क करवा सकते है। इस योजना के अंतर्गत एक परिवार में एक वित्तीय वर्ष में 5 लाख तक का केशलेस निःशुल्क इलाज किया जाता है। अधिक जानकारी व लाभ के लिए निःषुल्क हेल्प लाईन 18002332085 एवं 14555 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस दौरान सुपरवाइजर एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे।