खंडवा को बहुत बारीकी से समझने वाले क्रिकेट गुरु सदानंद यादव को भारत संचार निगम में बनाया गया सदस्य

….मध्यप्रदेश के खंडवा के सदानंद यादव पिता सीताराम यादव निवासी नीलकंठ वार्ड को व्यापार क्षेत्र इंदौर दूरसंचार सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है.इसको लेकर भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा एक पत्र भी सदानंद यादव के लिए जारी किया गया है और उनकी स्वीकृति कार्यालय द्वारा चाही गई है.

सदानंद यादव के भारत संचार निगम में सलाहकार बनने पर इस विषय को लेकर खंडवा में विभाग से संबंधित आने वाली समस्याओं का समाधान करने को लेकर बल मिलेगा.खंडवा के प्रतिनिधि के तौर पर वह इस विभाग में खंडवा की समस्याओं को लेकर अपनी बात कह पाएंगे.गौरतलब है कि सदानंद यादव खंडवा में क्रिकेट के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार पिछले कई दशकों से कम कर रहे हैं और खंडवा से कई शानदार क्रिकेट खिलाड़ी भी उन्होंने अपने सानिध्य में खड़े किए हैं,उन खिलाडियों ने भी खंडवा का नाम क्रिकेट की दुनिया में रोशन किया है. उनक़ो इंदौर दूरसंचार सलाहकार समिति में सदस्य बनाए जाने पर उनके परिवार,मित्र गणों और खंडवा के नागरिकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है,साथ ही साथ उनसे यह अपेक्षा भी की है कि वह मजबूती से खंडवा का पक्ष एवं समस्याएं रखने का कार्य सदस्य के तौर पर अवश्य करेंगे.