मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में वृद्धजनों के लिए 1 अक्टूबर को आयोजित होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

खंडवा 29 सितम्बर, 2024 – अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल खंडवा में 1 अक्टूबर को वृद्धजनों हेतु नि:शुल्क विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. संजीव दीक्षित ने बताया कि वृद्धजनों की विशेष देखभाल एवं स्वास्थ्य की गुणवत्ता में सुधार हो सके इसलिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है

। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक वृद्धजन शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में आने वाले वृद्धजन मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ विशेष सेवाएं जैसे इसीजी, ब्लड प्रेशर जांच, शुगर जांच, ब्लड टेस्ट, नेत्र परीक्षण, मानसिक जांच, बधिरता, श्रवण जांच, नाक-कान- गला जांच, हड्डी रोग समस्या की जांच, स्त्री रोग की जांच, सर्जरी से संबंधित जांच, हृदय की जांच, क्षय रोग की जांच, फिजियोथैरेपी सेवाएं, दंतरोग जांच, नि:शुल्क दवा वितरण आदि सेवाएं दी जाएंगी। मेडिकल कॉलेज संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ. रंजीत बरोले द्वारा बताया गया की जिला अस्पताल के ए-ब्लॉक में शिविर का आयोजन प्रातः 9 से सायं 4 बजे तक किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाएं दी जाएगी ।