गंदा पानी छोड़ने पर 30,000 रुपये जुर्माना, नगर निगम की सख्त कार्रवाई

** स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत, दिनांक 29/09/2024 को कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार बुलानी प्रोडक्ट, कैलाश नगर और नवकार नगर के पास गंदे पानी को नगर निगम द्वारा लगाए गए पौधों में छोड़ने की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की गई।

नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और संबंधित व्यापारी पर 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया। व्यापारी को निर्देश दिए गए कि वह गंदे पानी को स्टोर करने के लिए उचित टैंक की व्यवस्था करें, ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इस अभियान में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री जाकिर अहमद, झोन प्रभारी श्री सखाराम भट्ट, श्री मनीष पंजाबी, श्री भुवन श्रीमाली, श्री अजय पटेल, श्री धीरज दवे, अंकित देशमुख, झोन लिपिक राकेश खराले, झोन भृत्य प्रवीण गाडे, वार्ड जमादार श्री संजय झंझोट, श्री योगेश सारसर और श्री विजय चांगरे सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। नगर निगम द्वारा साफ चेतावनी दी गई है कि शहर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।