सद्भावना मंच ने भारत रत्न,कंठ कोकिला लता मंगेशकर को याद किया।
खंडवा,लता जी के जन्मदिन पर सद्भावना मंच सदस्यों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए,तथा उनके लोकप्रिय मन को छू लेने वाले गानों को कराओके संगीत के साथ गाकर सुरमई अंदाज में याद किया।
इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, पूर्व अधीक्षक सुरेंद्र गीते, सुनील सोमानी, देवेंद्र जैन,राजेश खांडे, विजया द्विवेदी, समीक्षा सिसोदिया, कैलाश शर्मा, संजय कश्यप, अजय मंडलोई, एन के दवे, अशोक पारवानी,अशोक जैन,अर्जुन बुंदेला, गणेश भावसार, राधेश्याम शाक्य, त्रिलोक चौधरी, ललित चौरे,सुभाष मीणा, सहित अन्य मौजूद थे।