चोरी का सामन खरीदने वाले आरोपी को सनावद से किया गिरफ्तार खंडवा।आरोपी से खरीदे गए सोने, चांदी के जेवर किए गए जप्त

खंडवा, 25 सितंबर 2024 पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा चोरी के अपराधों में माल मुलजिम की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खण्डवा श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खण्डवा श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र कुमार बोयट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में पूर्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 298/24 धारा 331(3),305 बीएनएस में आरोपी देवेन्द्र से चोरी गये सोने, चांदी के जेवर 45 हजार नगद सहित कुल 1 लाख 2 हजार का मशरुका जप्त किया गया था।

आरोपी द्वारा सोने चांदी का कुछ सामान सगीर उर्फ शांभा निवासी सनावद को बेच दिया था, आरोपी सगीर को गिर. कर शेष मशरुका कीमती 32 हजार रूपये का जप्त किया गया। घटना का विवरण :- फरियादी रविन्द्र पिता भीमसिंह जाति भिलाला निवासी जलवाबुजुर्ग द्वारा थाना मूंदी पर अपराध क्रमांक 298/24 धारा 331(3),305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। विवेचना के दौरान एफएसएल टीम द्वारा घटना स्थल पर फिगंर प्रिंट लिए गए थे उपरोक्त फिंगर प्रिंट थाना सवानद जिला खरगोन के हिस्ट्रीशीटर देवेन्द्र पिता रामसिंह निवासी सनावद जिला खरगोन के होना पाए गए थे। थाना प्रभारी मूंदी निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया टीम के साथ थाना सनावद पहुच कर सनावद पुलिस की मदद से आरोपी की तलाश की गयी थी। उक्त रात्री के समय थाना सनावद मे भी एक नकबजनी की घटना हुई थी। थाना सनावद की घटना मे आरोपी देवेन्द्र पिता रामसिंह को दिनांक 06.08.24 को सनावद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। थाना मूंदी द्वारा दिनांक 08.08.24 को थाना मूंदी के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर आरोपी से चोरी गए सोने, चांदी के जेवर 45 हजार नगद कुल 1 लाख 2 हजार का मशरुका जप्त किया गया, शेष माल सोने चांदी के जेवर मंगलसूत्र, एक जोडी टाप्स एवं चांदी की पायजेब सगीर ऊर्फ शांभा पिता गफुर जाति मुसलमान निवासी वार्ड नंबर 04 मेहबुबपुरा सनावद को बेचना बताया था जिसे दिनांक 25.09.24 को सनावद से गिरफ्तार कर आरोपी से सोने चांदी के जेवर कुल कीमती 32 हजार रू. के जप्त किये गये एवं आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय से जेल वारंट जारी होने से आरोपी को जेल दाखिल किया गया। सराहनीय भूमिका:- थाना मूँदी के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया, सउनि सूरज पाटिल एवं आर. 502 नरेन्द्र यादव थाना मूंदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।