खंडवा में तेज बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत ।

खंडवा में बुधवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर तेज बारिश हुई। जिसका सिलसिला करीब दो घंटे तक जारी रहा। इस दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली भी काफी देर तक चमकी। तीन पुलिया नाले में पानी आ जाने की वजह से पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रास्ते को बंद कर दिया।

इधर, खंडवा जिला मुख्यालय से सटे नागचून के सुरगांव निपानी रोड पर आकाशीय बिजली गिरने का मामला भी सामने आया है। जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मृत्यु की दुखद सूचना है। जानकारी के मुताबिक, खंडवा के थाना मोघट रोड अंतर्गत नागचून के सुरगांव निपानी रोड के बीच नर्सरी के पास राजस्थानी चरवाहों का डेरा है। राजस्थानी चरवाहे दिनभर भेड़ और ऊंट आसपास के क्षेत्रों में चराते हैं। दोपहर के समय गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राजस्थान के जिला जालौर निवासी 45 वर्षीय महिला का निधन हो गया। मृतिका भेड़ चराती थी। सूचना मिलने पर 108 वाहन मौके पर पहुंचा। लेकिन डेरे वालों ने मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से मना कर दिया। और शव को डेरे में ले गए। इसके बाद 108 वाहन मौके से बैरंग लौट गया। पूरे मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी है। मदद के लिए नागचून सरपंच सौरभ चौरे मौके पर पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक, मृतिका का शव लेने मोघट रोड पुलिस डेरे पर पहुंचेगी।