सिन्धी त्योहारों पर होगा सामूहिक आयोजन भारतीय सिन्धू सभा महिला शाखा ने बैठक कर लिया निर्णय

**खण्डवा।भारतीय सिन्धू सभा खण्डवा महिला शाखा की एक बैठक का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए मुख्य शाखा अध्यक्ष घनश्याम वाधवा ने बताया कि भारतीय सिन्धू सभा महिला शाखा खण्डवा की एक बैठक सभा के सेवा कार्यों पर चर्चा,सदस्यता अभियान एवं आगामी सिन्धी त्योहारों को सामूहिक रूप से मनाए जाने को लेकर मुख्य अतिथि आदरणीय भा सि स खण्डवा संरक्षक गेहीराम सीतलानी, प्रदेश महामंत्री युवा शाखा आकाश आहूजा, युवा शाखा अध्यक्ष सागर आरतानी, मुख्य शाखा महामंत्री साधु लखानी एवं विशेष अतिथि समाज सेविका हर्षा सीतलानी व सीमा कमनानी के साथ रखी गई

।भारतीय सिंधू सभा के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि भारतीय सिन्धू सभा द्वारा अनेक सेवा कार्य किए जा रहे हैं,जिसमें जरूरतमंद महिलाओ को मासिक सहयोग, प्रतिभावान छात्रों को छात्रवृति एवं अन्य कई सेवा कार्यों प्रमुख हैं।संरक्षक गेहीराम सीतलानी ने उपस्थित सदस्यों से अनुरोध किया कि अपनी मातृ भाषा सिन्धी भाषा एवं सिन्धी तीज त्यौहार को महत्व दे,अपने घरों में सिन्धी भाषा में ही बात करें।प्रदेश महामंत्री युवा शाखा आकाश आहूजा द्वारा मातृशक्ति से सिन्धी त्योहारों पर सामूहिक आयोजन की बात पर सभी ने हर्ष ध्वनि से स्वागत किया। युवा शाखा अध्यक्ष सागर आरतानी ने हर घर से एक सदस्य को भारतीय सिन्धू सभा से जुड़ने का निवेदन किया। मुख्य शाखा महामंत्री साधु लखानी एवं विशेष अतिथि समाज सेविका हर्षा सीतलानी व सीमा कमनानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।महिला शाखा अध्यक्ष कोमल होतवानी ने मातृशक्ति की खुशियों को ध्यान रखते हुए 13 दिन का गरबो की कार्यशाला (जिसका आयोजन नवयुवक सिंधी सेवा संस्थान योगा केन्द्र में किया जा रहा हैं) में शामिल होने का निवेदन किया।कार्यशाला में प्रशिक्षक पलक चंचलानी गरबा सिखाएंगी।इस बैठक में भारतीय सिन्धू सभा महिला शाखा की कविता लालवानी,दीपिका कोटवानी,मीनाक्षी डोडवानी, हर्षा सीतलानी,नीलम बजाज, खुशी गोस्वामी,तनीषा कारड़ा, निकिता करड़ा, रक्षा गोस्वामी, वंशिका वाधवानी,तनीषा गिदवानी,रानी खेमाणी,पूनम मोटवानी,रिचा मोटवानी,सोना वासवानी,नीलम मोटवानी, ममता साहनी,जूही रोहिड़ा,सीमा कामनानी,नैना गोस्वामी, मोनिका केसवानी,जिया हेमवानी और मोनिका हेमवानी सहित सिंधी समाज की 100 से अधिक मातृशक्ति शामिल हुई।बैठक का संचालन महामंत्री कंचन दुल्हानी ने किया एवं आभार नीलम बजाज ने व्यक्त किया।