स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत् स्वास्थ्य केन्द्रों पर की जा रही विभिन्न गतिविधियां

खण्डवा 19 सितम्बर, 2024 – स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के तहत् गुरुवार को जिला चिकित्सालय खंडवा में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में नर्सिंग स्टॉफ एवं छात्राओं ने रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में जनजागरुकता रैली निकालकर जनसमुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान सी.बी.एम.ओ. डॉ. एन.के. सठिया, बी.ई.ई. श्री राजेश प्रजापति सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।