100 दिवसीय जागरूकता अभियान में हुए विभिन्न कानूनों के बारे में दी जानकारी खण्डवा
19 सितम्बर, 2024 – हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग जिला खंडवा
के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विक्रांत दामले के निर्देशानुसार वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती शीला सांवरे द्वारा जागरूकता के 14वें सप्ताह में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं‘‘ में 19 सितम्बर को वन स्टॉप सेंटर में स्कूल के बच्चों को पोक्सो एक्ट, गुड टच बैड टच, लैंगिक उत्पीड़न और बच्चों के अधिकारों, दहेज से संबंधित कानूनों के विषय में व तीन नए कानून के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही वन स्टॉप सेंटर, घरेलू हिंसा, महिला सशक्तिकरण, डेस्क 112, छेड़-छाड़, शासन द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नम्बर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, एवं महिला हेल्पलाइन 181 के बारे में भी जानकारी दी गई।