स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर परिषद छनेरा में आयोजित

खण्डवा 18 सितम्बर, 2024 – ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘‘ थीम पर संपूर्ण प्रदेश में संचालित “स्वच्छता ही सेवा” 2024 अभियान अंतर्गत बुधवार को नगर परिषद छनेरा में मैराथन रैली का आयोजन किया गया

। यह रैली संत बुखारदास बाबा मंदिर से प्रारंभ हुई और फिलगुट चौराहे पर आकर सम्पन्न हुई। रैली में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक एवं स्कूली विद्यार्थी, शामिल हुए। मैराथन रैली सम्पन्न होने के बाद उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। ‘‘स्वच्छता ही सेवा” 2024 अभियान अंतर्गत निकाय द्वारा शासन के निर्देशानुसार गतिविधियां निरंतर संचालित की जा रही हैं।(फोटो संलग्न)