स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत् स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने की साफ सफाई और ली शपथ
खण्डवा 18 सितम्बर, 2024 – स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के तहत् बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, जिला चिकित्सालय परिसर एवं जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में अधिकारी-कर्मचारियों ने साफ-सफाई की।
इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल ने स्वच्छता की शपथ अधिकारी कर्मचारियों को दिलाई। इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य संस्थाओं में साफ-सफाई की गई। साथ ही सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद में सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया। ग्रामीणजनों को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की जानकारी मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही हैं। इस पखवाड़े में 2 अक्टूबर तक अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस दौरान सिविल सर्जन श्री संजीव दीक्षित, आर.एम.ओ. डॉ. एम. कलमें, डॉ. अनिरुद्ध कौशल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.डी. बकोरिया, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री व्ही.एस. मण्डलोई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह सोंलकी, सहायक प्रबंधक श्री यशवंत सोलंकी मौजूद थे।